TRENDING TAGS :
उन्नाव में NRI परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर से मिले शव
उन्नाव: उन्नाव के एनआरआई परिवार के 4 लोगों के पोस्टमॉर्टम के बाद अब तय हो गया है, कि इनकी हत्या की गई थी। तीन डॉक्टरों के पैनल ने डेड बॉडीज पर भारी ऑब्जेक्ट से किए गए हमले की पुष्टि की है। बुधवार को एनआरआई की पत्नी और तीन बेटियों के शव उनके घर से बरामद किए गए थे।
बंद घर से मिले थे शव
-मृतक परिवार मौरावां इलाके के शिवपुरा मोहल्ले में रहता था।
-घटना के समय परिवार में एनआरआई मनोज की पत्नी और 3 बेटियां थीं। मनोज कुवैत में कारोबार करते हैं। बेटा आनंद भी उनके साथ ही रहता है।
-जानकारी के मुताबिक 2 मई की रात तक परिवार के लोगों को देखा गया था।
-एसओ मौरावां के अनुसार बुधवार तक घर का दरवाजा न खुलने और घर से बदबू उठने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इनफॉर्म किया।
यह भी पढ़ें...प्रेमी संग मिलकर की टीटीई पति की हत्या,लाश ठिकाने लगाने को छत से फेंका
खून के धब्बे मिले थे
-सूचना मिलते ही एसपी नेहा पांडेय और सीओ बीघापुर आर.के चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए थे।
-घर का दरवाजा भीतर से बंद था। पुलिस छत पर चढ़ कर घर में दाखिल हुई जहां आंगन में मां सरिता(40) और 2 बेटियों, मोनिका(21) और महिमा(14) की लाशें पलंग पर पड़ी मिलीं। तीसरी बेटी आस्था(8) की बॉडी भीतरी कमरे से मिली
-पुलिस को सभी की बॉडी पर हल्की चोटों के निशान और पास ही खून मिला था.
मौके पर मुआयना करतीं एसपी नेहा पांडेय
रिपोर्ट से खुलासा
-दरवाजा भीतर से बंद पाया गया था, इसलिए शुरू में पुलिस इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला मान रही थी। पुलिस का मानना था कि खून के धब्बे, उलटी के साथ आए खून के हो सकते हैं
-सभी शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिेए गए थे। सूत्र जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर भेजी गयी थी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पाय़ा कि सभी बॉडीज के सिर पर भारी ऑब्जेक्ट से चोट पहुंचाई गई है। रिपोर्ट से तय हो गया है कि मामला हत्या का है।