×

रायबरेली में भूख से 40 गायों की मौत, डीएम बोलीं- जांच जारी

रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज रोड त्रिपुला चौकी के पास बने कान्हा गोवंश विहार में 15 दिनों के अंदर 40 गोवंशों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पड़ताल में पता चला है कि 2 दर्जन से अधिक गोवंश सप्ताह भर पहले मर चुके थे। 

Aditya Mishra
Published on: 23 March 2019 4:44 PM IST
रायबरेली में भूख से 40 गायों की मौत, डीएम बोलीं- जांच जारी
X

रायबरेली: रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज रोड त्रिपुला चौकी के पास बने कान्हा गोवंश विहार में 15 दिनों के अंदर 40 गोवंशों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पड़ताल में पता चला है कि 2 दर्जन से अधिक गोवंश सप्ताह भर पहले मर चुके थे, उनके मिले शव पूरी तरह से सड़-गल गए हैं। डीएम ने अब इस मामले में जांच जारी होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: अमेठी से किस्मत आजमा सकती हैं प्रियंका, रायबरेली से राहुल

ये है पूरा मामला

रायबरेली स्थित कान्हा गोवंश विहार में भूख और प्यास से 40 गायों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया कि यहां न तो यहां कोई डॉक्टर है और ना तो पशुओं की देख-रेख के लिए कोई साधन। न तो खाने के लिए भूसे की सही स्थिति है। ऐसे में जानवरों की स्थिति रोजाना दयनीय नजर आ रही है।

हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि यहां पर 20 मजदूर हमेशा तैनात रहते हैं लेकिन पशुओं की मौत की घटना के बाद जो सच सामने आया वो चौकाने वाला रहा।

ये भी पढ़ें...रायबरेली से प्रियंका नहीं UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ही लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

आज भी पूरे जिले में जानवर खुले में घूम रहे है। रोडों पर जानवरों से एक्सीडेंट रोजाना जानवरों से होता रहता है। मगर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। सरकार ने करोड़ों रुपये।जानवरों के रख रखावो के लिए। सरकार ने भेजा मगर जिम्मेदार अधिकारी इस मे भी खेल कर रहे है।

यही नहीं लोगों का कहना है कि गायों के नाम पर दान भी मिलता है लेकिन वह दान बस दान ही बनकर रह जाता है। चारों और दलदल ही दलदल है। कई बीघे में बने गौशाला का कुछ हिस्से छोड़ कर पूरी जमीन दलदली है चारो तरफ गंदगी है, गंदे पानी की वजह से यहां मच्छर और कीट पतंगों का प्रभाव अधिक है इस तरह 1 दर्जन से अधिक गायों को मृत अवस्था में मिलना यह शर्मसार कर देने वाली घटना है। वही जिला अधिकारी नेहा शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया की जांच जारी है, 6 जानवरों को पीएम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें...रायबरेली: दम्पति की घर में जलकर मौत, सुबह पड़ोसियों ने धुंआ उठते देखा तब पता चला



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story