×

खाई में प्राइवेट बस पलटने से 40 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

By
Published on: 7 July 2017 2:06 PM IST
खाई में प्राइवेट बस पलटने से 40 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे 24 पर दिल्ली जा रही बस खाई में पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे। खाई में बस गिरने से करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

बस गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ विभाग मे हङकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। साथ ही क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला गया।

खबर है कि एआरटीओ और पुलिस की मदद से रोडवेज से पचास प्रतिशत कम किराए पर प्राइवेट बसें चलाई जा रही हैं और रोडवेज को चूना लगाया जा रहा है।

-दरअसल हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के तिलहर चौराहे के पास की है।

-जहां लखीमपुर से प्राईवेट बस दिल्ली के लिए जा रही थी।

-बस में करीब चालिस यात्री सवार थे। ये सभी यात्री लखीमपुर के रहने वाले हैं।

-बस जैसे ही नेशनल हाइवे 24 के तिलहर चौराहे के पास पहुंची, बस का पहिया सङक से उतरकर कच्ची मिट्टी पर चला गया और बस खाई में पलट गई।

-बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई।

-पास में चौराहा होने के कारण आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को निकालना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी।

-बस में बैठे 40 यात्रियों में से दो दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोंटे आई है।

-इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर से काफी लंबा जाम भी लग गया।

-मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया और खाई में पलटी बस को क्रेन की मदद से निकलवाया।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है पुलिस का कहना

क्या है पुलिस का कहना

वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि नेशनल हाइवे पर प्राईवेट बस खाई मे पलट गई थी। बस में बैठे ज्यादातर यात्रियों चोटें आई है और कुछ के मामूली चोटें आई है। मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही खाई में पलटी बस को क्रेन कि मदद से निकलवाया जा रहा है।

-लखीमपुर से दिल्ली को जाने वाली बसे यात्रियों के लिए जानलेवा भी हो सकती हैं।

-नगर एवं तिलहर से हो कर गुजरने वाली प्रायवेट बसें आर० टी० ओ० एंव पुलिस सरंक्षण में धड़ल्ले से चल रही हैं।

-रोडवेज की बसों से लगभग पचास प्रतिशत कम किराए पर दिल्ली को पहुंचाने वाली यह प्रायवेट बसें चोरी के माल सहित ड्रग्स कारोबारियों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे होता है बसों का गलत प्रयोग

यह माना जा रहा है कि उक्त प्रायवेट बसें चंद कदम की दूरी पर एक ढाबे को बस अड्डा के रूप में प्रयोग करती हैं।

फिर बाकी की बची सीटों और माल का लदान इसी ढाबे से हो कर दिल्ली को रवाना हो जाती हैं।

रोडवेज बसों से कम किराए पर सफर कराने बाली उक्त प्रायवेट बसें जहां रोडवेज विभाग को चूना लगा रही हैं, तो वही ड्रग्स माफियाओं की पहली पंसद बन कर अपराध को बढ़ावा भी दे रही हैं। साथ ही सवारियों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रही हैं।

Next Story