×

चाट खाकर 40 लोग हुए बीमार, 6 बच्चों की हालत सीरियस

Sanjay Bhatnagar
Published on: 17 May 2016 12:22 PM IST
चाट खाकर 40 लोग हुए बीमार, 6 बच्चों की हालत सीरियस
X

आगरा: थाना खैरागढ़ के नगला उद्या गांव में सोमवार रात चाट खाने से 20 बच्चों समेत 40 लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें 18 लोगों को आगरा रेफर किया गया है, जिनमें 6 बच्चों की हालत सीरियस है।

फूड प्वायजनिंग

-जानकारी के मुताबिक सोमवार रात एक चाट वाला गांव में पहुंचा था। करीब 45-50 लोगों ने इसके ठेले से चाट खाई थी।

-चाट खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त शुरू हो गए।

-खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमारों को सीएचसी में भर्ती कराया।

-स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद फूड प्वायजनिंग की पुष्टि की।

sick2newztrack

बच्चों की हालत गंभीर

-स्थानीय सीएचसी में 40 लोगों को भर्ती कराया गया था।

-बाद में 18 लोगों को एसएन और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

-सरोजिनी नायडू हॉस्पिटल आगरा के डॉक्टरों ने बताया कि 6 बच्चों की हालत सीरियस है।

-2 साल पहले भी गांव में फूड प्वायजनिंग से करीब 50 लोग बीमार हो गए थे।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story