TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कूड़े के ढेर में भारी तादाद में मिले ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ ऑफिस ने शुरू की जांच

sujeetkumar
Published on: 16 Dec 2016 6:41 PM IST
कूड़े के ढेर में भारी तादाद में मिले ड्राइविंग लाइसेंस,  आरटीओ ऑफिस ने शुरू की जांच
X

driving-licence-01

शाजहंपुर : यूपी के शाजहंपुर में कूड़े के ढेर में भारी तादाद में ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से आरटीओ ऑफिस में हडकंप मच गया। इस बात की सुचना 100 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वहां से 44 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर उन्हें आरटीओ ऑफिस भेजे दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

-मामला चौक कोतवाली के कचरा कटरा मोङ के पास का है ।

-यहां ट्रांसफार्मर के पास कूङे के ढेर में दर्जनों ड्राईविंग लाईसेंस पङे मिले।

-जिसकी सूचना लोगो ने 100 नंबर पर दी।

-सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर कूङे के ढेर के पास पहुंचे।

-पुलिस ने लाईसेंस को बरामद कर आस पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

-पुलिस ने आरटीओ आफिस से संपर्क कर कूड़े के ढेर में मिले लाईसेंस के बारे में जानकारी दी।

-मामले ने तूल पकड़ा और मामला बड़े अधिकारी तक जा पंहुचा।

-मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी ड्राईविंग लाईसेंस आरटीओ ऑफिस भेजे गए जहां उसकी जांच की जा रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

driving-licence

सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक

-100 नंबर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कूङे के ढेर से 44 ड्राईविंग लाईसेंस बरामद किए हैं ।

-लेकिन अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये लाईसेंस कहा से आए हैं।

-किसने इसको कूड़े के ढेर फेंका है।

-फिलहाल इसकी जांच की जा रही है और साथ ही आरटीओ ऑफिस से भी मदद ली जा रही है जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की जाएगी।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story