TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर: चेकिंग के दौरान 49 लाख रुपये बरामद
उङन दस्ते के मजिस्ट्रेट ने बताया कि चेकिंग के दौरान पैसा बरामद हुआ है। डीएम के आदेश पर पैसा थाने भेजा गया है। और साथ ही इंकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
शाहजहांपुर: यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन ने 49 लाख रुपये बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पैसा कैश वैन से एक बैंक के लिए ले जाया जा रहा था। इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद हङकंप मच गया। पुलिस ने प्रशासन ने पैसा कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है और साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें— BHU छात्र गौरव सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जेल में रची गई थी हत्या की साजिश
पुवायां थाना क्षेत्र के बङा गांव के पास स्टेट हाईवे पर पुलिस प्रशासन और उङन दस्ते की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक कैश वैन पुवायां की ओर जा रही थी। पुलिस ने कैश वैन को रोका तो उसमे 49 लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने कैश वैन के साथ मौजूद बैंक कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि हरदोई के बैंक आफ बङौदा से पुवायां की बैंक आफ बङौदा की ब्रांच पर भेजा जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक कैश वैन अपने तय समय सीमा के कई घंटे देरी से पहुची थी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने बरामद पैसे कब्जे मे ले लिए है। पुलिस प्रशासन ने बङी रकम होने के कारण इंकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस जांच मे जुट गई है।
ये भी पढ़ें— PM मोदी ने की आडवाणी के ब्लॉग की तारीफ, कहा- हमें गर्व है
उङन दस्ते के मजिस्ट्रेट ने बताया कि चेकिंग के दौरान पैसा बरामद हुआ है। डीएम के आदेश पर पैसा थाने भेजा गया है। और साथ ही इंकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है। जांच की जा रही है।