×

Sonbhadra: CISF की भर्ती में पकड़े 5 मुन्नाभाई, फर्जी दस्तावेजों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा देने की कोशिश

Sonbhadra: CISF के भर्ती केंद्र पर आरक्षक की भर्ती के लिए ली जा रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचे और दूसरे से लिखित परीक्षा दिलवाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हता हासिल करने वाले पांच अभ्यर्थियों को पकड़ा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 May 2022 3:20 PM GMT
Sonbhadra News In Hindi
X

पकड़े गए आरोपी। 

Sonbhadra News Today: शक्तिनगर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के भर्ती केंद्र पर आरक्षक की भर्ती के लिए ली जा रही शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) में फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचे और दूसरे से लिखित परीक्षा दिलवाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हता हासिल करने वाले पांच अभ्यर्थियों के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। फर्जी दस्तावेज असम से बनवाए गए थे। इसके साथ पकड़े गए दो अभ्यर्थी असम के और एक गाजीपुर का है।

इसी तरह अपनी जगह दूसरे से लिखित परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थियों में एक चंदौली और एक वाराणसी जनपद का निवासी है। सभी आरोपियों को विजिलेंस और भर्ती बोर्ड की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद शक्तिनगर पुलिस (Shaktinagar Police) को सौंप दिया। सहायक कमांडेंट देवचंद (Assistant Commandant Devchand) की तहरीर पर मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों का संबंधित धाराओं में रविवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

लंबाई और सीने की माप से छूट के लिए बनवाए थे कूटरचित प्रमाणपत्र

बताते हैं कि सीआईएसएफ (CISF) में आरक्षक के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में शक्तिनगर में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। उसी दौरान लंबाई और सीने की माप में छूट पाने के लिए असम राज्य से कूटरचित निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और शपथ बनवाकर पहुंचे भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी सिवांचल गलाघाट, सिलचर कछार, असम, आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव निवासी चंद्रमरी वंगाली, टिनशुकिया, असम और दुर्गेश चैहान पुत्र रामलाल चैहान निवासी दिहरा, पोस्ट तिलसरा, जिला गाजीपुर, को पकड़ लिया गया।

फोटो-फिंगर प्रिंट मैच न होने से, दूसरे से परीक्षा दिलवाने की खुल गई पोल

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विकास कुमार पुत्र भोला यादव निवासी डुमरिया, पोस्ट अमदहां, नौगढ़, चंदौली और.राकेश कुमार यादव पुत्र भरत लाल यादव निवासी बलुआं नहवां, थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी ने मलाल के माध्यम से किसी दूसरे को परीक्षा केंद्र पर बैठाकर दलाल के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवाई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जब उनका फोटो और फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुआ तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

सहायक कमांडेंट ने दर्ज कराई मामले की प्राथमिकी

भर्ती बोर्ड के मेंबर एवं सीआईएसएफ के सहायक कमांडेट देवचंद (CISF Assistant Commandant Devchand) ने पूछताछ के बाद जहां आरोपियों को पुलिस को सौंपा। वहीं इसको लेकर शक्तिनगर थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में शक्तिनगर पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story