×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देखिये 5 लाख का टायशन और रुस्तम, इन बकरों का वजन जानकर हो जायेंगे हैरान

Gagan D Mishra
Published on: 1 Sept 2017 2:45 AM IST
देखिये 5 लाख का टायशन और रुस्तम, इन बकरों का वजन जानकर हो जायेंगे हैरान
X
देखिये 5 लाख का टायशन और रुस्तम, इन बकरों का वजन जानकर हो जायेंगे हैरान

मेरठ: ईद-उल-जुहा के पवित्र त्यौहार पर हापुड रोड के गुलमर्ग सिनेमा के निकट बकरा मंडी में एक से एक बकरे आ रहे है। बकरों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हे ड्राय फ्रूट, सेब, दूध, कोल्डड्रिंक पिलाया जा रहा है। मेरठ के बकरा पैठ में कई बकरे चर्चा का विषय बने हुए है। बकरा पैठ में ऐसे बकरे भी है जिनकी डायट, कीमत और वजन को देखकर आप हैरान हो जाऐंगे।

यह भी पढ़ें...स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे

सलमान और रूस्तम की धूम

-स्थानीय व्यापारी हाजी अतीक कुरैशी ने बताया कि मंडी में सलमान और रूस्तम है।

-सलमान और रूस्तम की उम्र करीब दो साल है। उन्होने बकरे का वजन करीब दो सौ किलोग्राम का दावा किया है।

-तोतापरी नस्ल के बकरों की कीमत ढाई लाख रूपयें है। सलमान और रूस्तम दिन भर में पांच—पांच किलो दूध पीता है।

-मंडी में बकरों को पांच किलोग्राम चने और ड्राई फ्रूट में सौ ग्राम बादाम और काजू खाता है। यही नही यह कोड्रिंक को भी झट से गटक जाता है।

-व्यापारी अतीक अहमद ने बताया कि बकरों को रोजाना दस सैंपू से नहलाया जाता है। जिससे बकरे के बाल मुलायम रहे।

यह भी पढ़ें...मुसलमानों ने बकरीद पर सुरक्षा देने की सरकार से लगाईं गुहार

टायशन और भूरा के भी चर्चे

-शहर के सोतीगंज इलाके में शुरू से घर में ही पाले गए टायशन और भूरा नाम के बकरे भी चर्चा का विषय बने हुए है।

-बकरा व्यापारी शाहिद कुरैशी के अनुसार मेवाती नस्ल के टायशन और भूरा को उन्होने घर में पाला है। दोनों बकरे करीब दो साल के है।

-यह मेवाती बकरे दिखने में बडे ही खूबसूरत है। दिखने में बडे ही फुर्तीले है।

-बकरों का वजन करीब 200 किलोग्राम है। भारी भरकम दोनों बकरे मकान की छत पर आसानी से चढ जाते है।

-उनका दावा है कि एक बकरे की कीमत करीब चार लाख रूपये है। इससे कम बेचने को तैयार नही है।

-टायशन और भूरा नाम के बकरे करीब छह—छह किलो दूध पीते है। इसके अलावा बादाम, किशमिश, काजू, सेब आदि खाते है।

-खास बात ये है कि टायशन और भूरा नाम के बकरे एसी कमरे में रहते है। दोनों को शैंपू से नहलाया जाता है।

मेवाती बकरों की धूम

-मंडी में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मेवात, अजमेर, मथुरा और स्थानीय व्यापारियों से बकरे मंडी में है।

-मंडी में राजस्थान तोतापरी, मेवाती, अजमेरी और पहाडी नस्ल के बकरे कुर्बानी के लिए तैयार है। बकरों के अलावा उंट, देशी भेड भी है।

-मंडी में पांच हजार रूपये से लेकर करीब तीन लाख रूपये तक की कीमत के बकरे है। बकरों की चमक बरकरार रखने के लिए इन्हे सैंपू से नहलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story