×

जब एक बाइक पर 5 सवारी देख ट्रैफिक इंचार्ज ने जोड़ लिए हाथ...

Shivakant Shukla
Published on: 14 Nov 2018 10:43 AM IST
जब एक बाइक पर 5 सवारी देख ट्रैफिक इंचार्ज ने जोड़ लिए हाथ...
X

अमेठी: ज़िले की पुलिस हर रोज ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में जहां लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं कुछ लोग ज्यादा ही जागरूक होते दिख रहे हैं। क्योंकि लोगों को कही न कही ऐसा लग रहा है कि पुलिस जो कर रहीं है उसमे उनका हित नहीं, अनहित है। लेकिन जो ऐसा सोंच रहे हैं वो अपनी ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हैं। तस्वीर में जो जनाब दिख रहे हैं उन्हें क्या कहे?

ये भी पढ़ें— बहनें लगी चुनावी बयार, 19 को कई मंत्री संग स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा

अपने साथ-साथ चार बच्चों की जिंदगी भी खतरे में डाल सड़कों पर घूमते-घूमते ट्रैफिक पुलिस की नजर में आ ही गए। ट्रैफिक इंचार्ज अजय सिंह तोमर की नज़र जैसे ही इन पे पड़ी वो देखकर हैरान ही नहीं हो गए, बल्कि उनके सामनें हाथ जोड़कर ऐसा न करने को कहा और नियमों के पालन करने की अपील की।

ये भी पढ़ें— व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जलाया दिवाली का दिया, कहा- ‘मेरे मन में पीएम मोदी का बहुत सम्मान’

ट्रैफिक इंचार्ज नें बताया कि गौरीगंज के जामों तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों, तेज रफ्तार बाइकों, बिना नम्बर बाइकों की चेकिंग की जा रही थी। तभी ये महाशय नजर आए और इन्हें हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि 29 वाहनों का चालान और 13 वाहनों को सीज कर 13 हजार रुपए का जुर्माना काटा गया।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story