×

चीनी मिलों में बने सैनिटाइजर से प्रदेश के 5 हजार गांव हुए सेनेटाइज

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश की 97 चीनी मिलें व छोटी इकाइयां अहम रोल अदा कर रही हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 31 May 2021 8:32 PM IST
sugar mill
X

शुगर मिल की फाइल तस्वीर (फोटो साभार— सोशल मीडिया)

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश की 97 चीनी मिलें व छोटी इकाइयां अहम रोल अदा कर रही हैं। खासकर कोरोना की दूसरी लहर तोड़ने में इन्‍होंने बड़ा योगदान दिया है। चीनी मिलों में बने सैनिटाइजर से अब तक 5 हजार से अधिक गांवों व 4 हजार से अधिक सार्वजनिक कार्यालयों को सेनेटाइज करने का काम किया जा चुका हैं। अपर मुख्‍य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों में लगातार सेनीटाइजर का उत्‍पादन किया जा रहा है। इसक इस्तेमाल गांव को सेनेटाइज करने में किया जा रहा है।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए गन्ना क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया जा रहा है। गन्ना विकास विभाग व चीनी मिलों के सहयोग से सैनिटाइजर उत्‍पादन कार्य लगातार किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रहें।

उन्‍होंने बताया कि चीनी मिलों में बने सैनिटाइजर से अब तक सहारनपुर के 585 गांवों व 128 कस्बों और 393 सार्वजनिक कार्यालयों, मेरठ के 194 गांवों, 18 कस्बों, 139 सार्वजनिक कार्यालयों, मुरादाबाद में 224 गांवों, 20 कस्बे, 358 सार्वजनिक कार्यालयों, बरेली के 152 गांवों, 10 कस्बों, 109 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया।

इसी तरह से लखनऊ में 143 गांव, 41 कस्बे और 511 सार्वजनिक कार्यालय, देवीपाटन में 136 गांव, 58 कस्बे, 208 सार्वजनिक कार्यालय, अयोध्‍या में 21 गांव, 8 कस्बे, 36 सार्वजनिक कार्यालय, गोरखपुर में 25 गांव, 5 कस्बे, 66 सार्वजनिक कार्यालय और देवरिया में 135 गांव, 55 कस्बे, 168 सार्वजनिक कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया है। विभाग द्वारा अब तक 4,952 गांवों, 527 कस्बों और 4,489 सार्वजनिक कार्यालयों का सैनिटाइजेशन किया जा चुका है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन को कार्य लगातार किया जा रहा है।

मार्च तक किया 2 करोड़ लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव संजय भूसरेड्डी के मुताबिक यूपी की 97 चीनी मिलों व छोटी इकाइयों ने दूसरी लहर के दौरान 25 मार्च तक 2 करोड़ लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन किया है, जोकि एक रिकार्ड है। आबकारी विभाग द्वारा यूपी की चीनी मिलों में तैयार किए गया सैनिटाइजर को दूसरे राज्‍यों को भी दिया जा रहा है। यूपी की चीनी मिलों व छोटी इकाइयों में रोजाना 6 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन किया जा रहा है, जबकि सैनिटाइजर उत्‍पादन की क्षमता 6.5 लाख लीटर है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story