×

हरदोई: क्राईम ब्रांच व बिलग्राम पुलिस टीम ने बरामद की 50 पेटी मिलावटी शराब

हरदोई जनपद की बिलग्राम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए मिलावटी 50 पेटी शराब बरामद की है साथ ही एक स्कॉर्पियो व एक इनोवा गाड़ी भी बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

SK Gautam
Published on: 25 March 2019 9:44 PM IST
हरदोई: क्राईम ब्रांच व बिलग्राम पुलिस टीम ने बरामद की 50 पेटी मिलावटी शराब
X
बरामद की गई मिलावटी शराब

हरदोई : जनपद की बिलग्राम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए मिलावटी 50 पेटी शराब बरामद की है साथ ही एक स्कॉर्पियो व एक इनोवा गाड़ी भी बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 लोग भाग निकलने में सफल रहे। यहां एक पत्रकार जो इस कारोबार का मुखिया है उसके साथ दो अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें...कानपुर में होली से ज्यादा है गंगामेला महत्व, आजादी के दीवानों से जुड़ा है इतिहास

मुखबिर ने दी थी सूचना

मामले का खुलासा करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस चुनाव को लेकर सक्रिय है ऐसे में सर्विलांस सेल के प्रभारी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कन्नौज से बिलग्राम की तरफ दो वाहनों में शराब भरकर ला रहे है जिसे चुनाव में सप्लाई करेंगे।

इस सूचना पर सर्विलांस स्वाट टीम ने बिलग्राम पुलिस के साथ छिबरामऊ तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की तो एक इनोवा व एक स्कॉर्पियो आती दिखी जिसे रोक कर चेक किया गया तो बड़ी सफलता हाँथ लग गयी।

यह भी पढ़ें...चुनाव खर्च पर सख्त निगरानी के लिये आयोग पर्यवेक्षकों की संख्या बढ़ायेगा

दो अलग अलग गाड़ियों से बरामद हुई 50 पेटियां

एसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से 15 पेटी जबकि इनोवा से 35 पेटी नकली इथाइल एल्कोहल मिश्रित शराब की 50 पेटियां बरामद की गई। इसमें सवार सुमित कुमार शुक्ला संजीव कुमार शुक्ला पुत्रगण मोरध्वज निवासी गनीपुर बिलग्राम सुरेंद्र उर्फ राजेन्द्र निवासी शिवपुरी व सोनेलाल निवासी मुन्नीखेड़ा थाना फत्तेपुर चौरासी उन्नाव को गिरफ्तार किया गया जबकि मास्टरमाइंड सुमित का भाई पत्रकार राजीव शुक्ला विवेक व रज्जन भाग निकलने में सफल रहा।

बताया कि इन सबके तार कई जिलों से जुड़े है जो नकली शराब बेचने का धंधा करते है। बताया फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story