PM मोदी के संसदीय क्षेत्र 'काशी' में कूड़े के ढेर में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट

By
Published on: 5 Dec 2016 11:33 AM GMT
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में कूड़े के ढेर में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट
X

वाराणसी: एक तरफ पूरा देश नोटबंदी के बाद बैंकों की लाइनों में लगकर नोट बदलवा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पुरानी नोट फाड़कर फेंक रहे हैं। नोटबंदी के बाद सरकार के सख्त नियमों के चलते ब्लैकमनी होल्डर्स का रुपया ह्वाइट नहीं हो पा रहा है। नतीजतन देश में कई जगहों पर 500 और हजार के नोट मिल रहे हैं।

नोटबंदी के तुरंत बाद बनारस के 'विश्व सुंदरी गंगा पुल' के पास 1000 के और 500 के कटे फटे नोट बरामद हुए थे तो आज सुबह एक बार फिर शहर के नदेसर क्षेत्र में स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स के सामने 500 और 1000 के फटे नोट मिले। साथ ही एक आईसीआईसीआई बैंक का वीजा एटीएम कार्ड भी मिला। इससे मौके पर तमाशबीनो की भीड़ लग गई। फिलहाल मौके पर पहुंचे नदेसर पुलिस चौकी के जवानो ने नोट को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद ने बताया कि ओरियंटल बैंक आॅफ कामर्स के सामने कूड़े में 500 और 1000 के फटे हुए नोट पड़े थे। इसे एक कूडा बीनने वाली ने देखा उसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। 5000 मूल्य के ये सभी नोट असली हैं इसमे 2 नोट 1000 की और बाकी सब 500 की है। नोटों में से एक आईसीआईसीआई बैंक का एक वीसा एटीम कार्ड भी मिला है।

Next Story