TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकभवन में अटल प्रतिमा के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़, पहले दिन 500 लोग पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा रविवार को आमजन के दर्शनार्थ खोली गयी। पहले रविवार को करीब पांच सौ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के दर्शन किये।

Aditya Mishra
Published on: 12 Jan 2020 7:54 PM IST
लोकभवन में अटल प्रतिमा के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़, पहले दिन 500 लोग पहुंचे
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा रविवार को आमजन के दर्शनार्थ खोली गयी। पहले रविवार को करीब पांच सौ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के दर्शन किये।

इस दौरान सेंट फ्रांसिस काॅलेज के कक्षा चार के विद्यार्थी मोहित श्रीवास्तव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

लोक भवन पर सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा के दर्शन के लिए वहां पहुंच रहे हर व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें लोक भवन के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़ें...यूपी: CM योगी ने किया 5 दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन

500 लोगों ने किया दर्शन

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक करीब पांच सौ लोगों ने रविवार को पहले दिन अटल की प्रतिमा का दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद आज से अब प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक आम जनता लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री व लखनऊ के पूर्व सांसद अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे।

इस दौरान दर्शन करने आये लोगों में अटल की प्रतिमा के साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ दिखी। अटल प्रतिमा के साथ सेल्फी खींचने के बाद पुराने चैक निवासी प्रभाकर गर्ग ने कहा कि वह अटल जी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित है, खासतौर पर उनकी सरलता से।

दर्शन के बाद लोगों ने कही ऐसी बात

प्रभाकर बताते है कि लखनऊ में होने वाली अटल जी की सभाओं में वह उनको सुनने जाते थे और टीवी पर भी उनका भाषण आता था तो उसे सुनते थे। उनके बोलने का अंदाज सबसे अलग था और कई बाते तो वह बिना बोले ही कह देते थे।

अटल प्रतिमा के सार्वजनिक दर्शन की अनुमति के बाद आने वाली भीड़ को संभालने तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कई दर्जन पुलिसवाले यहां सुरक्षा पर नजर रखने के साथ ही दर्शनार्थियों की जांच-पड़ताल में लगे थे। दर्शनार्थियों को केवल अटल प्रतिमा तक ही सीमित रखने के लिए, प्रतिमा के आगे लोकभवन इमारत के पोर्टिकों मे पुलिस का कड़ा पहरा था।

लोकभवन के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले हर दर्शानार्थी को सघन जांच के बाद ही अंदर जाने दिया। इसके साथ ही सीसीटीवी से भी हर एक पर नजर रखी जा रही थी।

बताते चले कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों लोक भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल की 25 फीट ऊची प्रतिमा स्थापित करवाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटलजी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को इसका अनावरण व लोकापर्ण किया था।

ये भी पढ़ें...सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story