TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ छावनी में AMC का 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्पन्न, पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन की सराहना
57वां द्विवार्षिक सम्मेलन 24 मार्च को शुरू हुआ और 26 मार्च को डीजीएमएस और एएमसी की सीनियर कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को दिए गए शानदार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्पन्न हुआ।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: लखनऊ छावनी में आर्मी मेडिकल कोर का तीन दिवसीय 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन 24 मार्च को शुरू हुआ और 26 मार्च को डीजीएमएस (आर्मी) और एएमसी की सीनियर कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को दिए गए शानदार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड पर पूरी सैन्य परंपराओं के साथ गार्ड ऑफ ऑनर आयोजित किया गया, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय के हाथों में रही।
सम्मेलन में डीजीजीएमएस (आर्मी) के अलावा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट और कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह भी मौजूद रहे। इस आयोजन ने भारतीय सेना चिकित्सा कोर के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाओं को जन्म दिया।
सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
सम्मेलन के दूसरे दिन लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर और कॉलेज के ओपन एयर ऑडिटोरियम में एक विशेष सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने अधिकारियों, जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों (जेसीओ) और रंगरूटों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के महत्व को समझाया, ताकि सशस्त्र बलों के कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने प्रशिक्षकों से यह भी अपेक्षा की कि वे सभी प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएं।
26 मार्च को जीओसी-इन-सी ने साझा किए अपने अनुभव
द्विवार्षिक सम्मेलन के अंतिम दिन, 26 मार्च 2025 को, मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कोर्स ऑफिसर्स और रंगरूटों को संबोधित किया और अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
एएमसी मिलिट्री बैंड की संगीतमय प्रस्तुति
सम्मेलन के एक हिस्से के रूप में 25 मार्च 2025 की शाम को एएमसी ओपन एयर ऑडिटोरियम में एएमसी मिलिट्री बैंड द्वारा एक शानदार बैंड सिम्फनी प्रस्तुत की गई। इस सिम्फनी में ब्रास, पाइप और जैज बैंड का संयोजन था। जिसका नेतृत्व सूबेदार मेजर एमएस रेड्डी ने किया और उन्हें सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह और हवलदार एसबी सिंह ने सहयोग दिया। सेना, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और सेना चिकित्सा कोर के पूर्व सैनिकों ने इस प्रदर्शन की सराहना की।