TRENDING TAGS :
IIT सीनेट की बैठक में लिया गया सख्त फैसला, परफार्मेंस खराब होने पर 60 स्टूडेंट्स बर्खास्त
आईआईटी सीनेट की बैठक में एक सख्त फैसला लिया गया जिसमे उन छात्रों की सूचि बनाई गई जिनकी परफार्मेंस ठीक नहीं थीl बैठक में 60 छात्रों को बर्खास्त क
कानपुर-आईआईटी सीनेट की बैठक में एक सख्त फैसला लिया गया जिसमे उन छात्रों की सूचि बनाई गई जिनकी परफार्मेंस ठीक नहीं थीl बैठक में 60 छात्रों को बर्खास्त करने का फैसला सुनाया गया l इन छात्रों को एचओडी ने चेतावनी भी दी थीजिसके बावजूद इनके परफार्मेंस में कोई सुधार नहीं हुआ। कम अंक पाने वालो स्टूडेंट से लिखित जवाब मंगा गया था जिसमें स्टूडेंट्स ने रहम करने की अपील की थी l
ये भी पढ़ें ... KGMU समेत 16 स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा, हेल्थ डिर्पाटमेंट ने चलाया अभियान
- इसमें अंडर ग्रेजुएट के 46 ,पोस्ट ग्रेजुएट के 8 और रिसर्च के 6 स्टूडेंट है l
- जब इस फैसले की जानकारी शुक्रवार को छात्रों को लगी तो पूरे कैम्पस में हडकंप मच गया l लेकिन आईआईटी प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने की किसी में हिम्मत नही है l
स्टूडेंट्स को मिला था एक मौका
- जब कम अंक पाने वालो छात्रों से जवाब मंगा गया था तो छात्रों ने रहम की अपील की थी lजिसके बाद आईआईटी प्रशासन की तरफ उन्हें मौका भी दिया गया थाl
- इसके बावजूद उनके परफार्मेंस में कोई सुधार नहीं देखा गया।
डीन के मुताबिक
एकादमी डीन नीरज मिश्रा के मुताबिक कमजोर स्टूडेंट को हमने कई मौके दिए लेकिन उनके परफार्मेंस में कोई सुधार नही हुआ l जिसके चलते हमने यह सख्त फैसला लिया है ,छात्रों को नोटिस के माध्यम से सचेत किया गयाl