×

63 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, ठीक हुए मरीजों ने बोला थैंक यू

बलिया जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में नित्य इजाफा तो हो रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना पर विजय दर्ज करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

Aradhya Tripathi
Published on: 1 Jun 2020 5:44 PM IST
63 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, ठीक हुए मरीजों ने बोला थैंक यू
X

बलिया: यूपी के जनपद बलिया से एक अच्छी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 63 वर्षीय वृद्धा ने आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर महज एक सप्ताह में ही कोरोना को मात दे दी। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद खुशी से झूम उठी अधेड़ महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया तथा धन्यवाद बोली। बलिया जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तीन लोगों की बढ़ोत्तरी होने के साथ ही रोगियों की कुल संख्या अब 52 हो गई है।

जिले में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

बलिया जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में नित्य इजाफा तो हो रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना पर विजय दर्ज करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें एक-एक रोगी रेवती, सहतवार व बैरिया थाना क्षेत्र के हैं। इस तरह से जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 52 हो गई है। इनमें से चार मरीजों को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज व अन्य को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में रखा गया है। 12 कोरोना पॉजिटिव रोगी पहले ही ठीक हो कर घर जा चुके हैं। बसन्तपुर स्थित एल-1 फैसिलिटी सेंटर में आइसोलेट किए गए मरीजों में 14 और मरीज आज स्वस्थ होकर घर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- देश भर में बिजली कर्मियों का विरोध, काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

बलिया जिले में कोरोना पर विजय प्राप्त करने के अभियान की अगुवाई कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के उदीयमान अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन की मौजूदगी में सभी मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर पहुंचाया गया। घर जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाते समय श्री जैन ने सभी को जरूरी सलाह दी। उन्होंने स्वस्थ हुए लोगों से कहा, अभी घर जाकर एक हफ्ते होम क्वारंटाइन में रहना है। उसके बाद भी मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन जैसी सावधानियां बरतनी है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को एक-एक हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया जाएगा और अगले दिन उनके घर राशन भी पहुंच जाएगा। उन्होंने नए युवा रोगियों से कहा कि अगर आप लोग रोजगार के इच्छुक हों तो मनरेगा योजनांतर्गत जॉबकार्ड बनवा कर अपने गांव में ही काम करके आय प्राप्त कर सकते हैं।

स्वस्थ हुए मरीजों ने स्वस्थ महकमे को बोला ' थैंक यू'

बसंतपुर अस्पताल से सोमवार को 14 मरीज जब ठीक होकर अपने घर की ओर निकले तो वे बेहद खुश थे। उन्होंने बाहर आकर सभी चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। जैसे ही एंबुलेंस स्टार्ट हुई, ठीक हुए सभी मरीजों ने एक स्वर से सभी अधिकारियों और डॉक्टरों को 'थैंक्स सर' बोला। यह क्षण सरकारी महकमे के लिए गौरवान्वित करने वाला था। इस दौरान एक 63 वर्षीया वृद्धा खासकर अत्यंत प्रफुल्लित नजर आयी। दरअसल 60 वर्ष के ऊपर के मरीज को अक्सर मण्डलीय स्तर पर बने फैसिलिटी सेंटर में रेफर कर दिया जाता है। लेकिन 63 वर्षीया महिला का उपचार यहां एल-1 अस्पताल में किया गया।

ये भी पढ़ें- देश धर्मनिरपेक्ष का पक्षधर है तो यहां आर्टिकल 30 की क्या आवश्यकता: गजेंद्रमणि

उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। मेडिकल स्टाफ ने वृद्धा का विशेष तौर पर ख्याल रखा। उसे आयुर्वेदिक औषधि, च्वनप्राश आदि समय-समय पर दिया गया। इसी का परिणाम रहा कि महज एक हफ्ते में ही महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और स्वस्थ होने पर सोमवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। स्वस्थ होने की सूचना जैसे ही महिला को मिली, वह खुशी से झूम उठी। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में आने के बाद से ही महिला रोज पूछती थी कि वह घर कब जायेगी। अस्पताल से जाते समय महिला खुशी से भावविभोर हो उठी। चेहरे पर प्रसन्नता का भाव लिये वृद्धा ने वहां मौजूद संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन के साथ ही सभी चिकित्सकों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story