×

सरकार का दावा : कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित हैं उत्तर प्रदेश के 68 प्रतिशत गांव

उत्तर प्रदेश ही देश का ऐसा राज्य रहा है जहां पर विशेष अभियान के गांवो में इसके संक्रमण को रोकने के लिए चले विशेष अभियान की सराहना नीति आयोग ने भी की।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Monika
Published on: 19 May 2021 12:12 PM IST (Updated on: 19 May 2021 12:38 PM IST)
68% Villages of UP is safe from corona infection
X

कोरोना वायरस टेस्टिंग (सांकेतिक) फोटो : सोशल मीडिया 

लखनऊ: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद गांवो (Village) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ही देश का ऐसा राज्य रहा है जहां पर विशेष अभियान के गांवो में इसके संक्रमण को रोकने के लिए चले विशेष अभियान की सराहना नीति आयोग ने भी की। इस अभियान के तहत निगरानी समिति 79,512 गांवों में पहुँची है। जिसमें से 28,742 गांव में संक्रमण मिला है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनावों के बाद उत्तर प्रदेश में गत चार मई से इस अभियान की शुरूआत हुई थी जिसमें 97 हजार गांवों में इस अभियान को चलाने की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गांव में निगरानी समितियों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर कोविड लक्षण की जानकारी की जा रही है। इस अभियान के तहत निगरानी समिति 79,512 गांवों में पहुँची है। जिसमें से 28,742 गांव में संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि 68 प्रतिशत गांव अभी संक्रमण से बचे हैं। इन गांवों में संक्रमण न फैले इसके लिए ग्राम निगरानी समितियों को और सतर्क एवं सावधान रहने के निर्देश दिए गये हैं।

टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,79,581 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 90.60 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,52,31,090 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8,727 नये मामले आये हैं। अब तक 14,83,249 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,36,342 एक्टिव मामलों में से 99,891 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अलावा अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

सर्विलांस टीम के माध्यम से जनसंख्या का सर्वेक्षण

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,77,548 क्षेत्रों में 6,24,287 टीम दिवस के माध्यम से 3,51,05,432 घरों के 16,79,99,716 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,52,24,527 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनपदों में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को एक दिन में 1,12,309 तथा अब तक 5,27,193 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story