TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

69000 Shikshak Bharti: 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों CM आवास का किया घेराव, जमकर किया प्रदर्शन

69000 Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा गया।

Jugul Kishor
Published on: 13 Oct 2023 11:37 AM IST (Updated on: 13 Oct 2023 11:59 AM IST)
69000 Shikshak Bharti
X

सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी (आशुतोष त्रिपाठी)

69000 Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आज शुक्रवार (13 अक्टूबर) की सुबह-सुबह ही लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए। मुख्य़मंत्री आवास के सामने अचानक भारी संख्या में अभ्यर्थियों के जमा होने से अफरा-तफरी मच गई। अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा गया।


शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हे राहत नहीं मिली है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू किया जाए। बता दें कि गुरुवार को भी 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे थे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।


शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि वो लगातार पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आए एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है। सरकार की ओर से उनको सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होने कहा आखिर कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है और प्रदर्शन करने पर उन्हे पुलिस बल का प्रयोग करके हटा दिया जाता है।


प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक वह धरना जारी रखेंगे। साथ ही उनका कहना है कि नियुक्ति को लेकर जब तक स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद से मुलाकात नहीं होती है तब तक ऐसे ही बेसिक शिक्षा मंत्री और सीएम आवास पर आकर प्रदर्शन करते रहेंगे और अपनी नियुक्ति की मांग उठाते रहेंगे।










\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story