TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

69000 Shikshak Bharti: अभ्यर्थियों ने योगी सरकार को दी चेतावनी, 6000 की मेरिट जारी हुई तो होगा महा आंदोलन

69000 Shikshak Bharti News: 69000 शिक्षक भर्ती के आंदोलनरत आरक्षित अभ्यर्थियों (Reserved Candidates Protest) ने सरकार (UP Government) को चेतावनी दी है, 6000 की मेरिट जारी हुई तो महा आंदोलन होगा ।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 2 Jan 2022 8:52 PM IST
69000 Shikshak Bharti: अभ्यर्थियों ने योगी सरकार को दी चेतावनी, 6000 की मेरिट जारी हुई तो होगा महा आंदोलन
X

69000 Shikshak Bharti News: 69000 शिक्षक भर्ती (69000 teacher recruitment case) के आंदोलनरत आरक्षित अभ्यर्थियों (Reserved Candidates Protest) ने सरकार (UP Government) को चेतावनी दी है कि अगर कल 3 जनवरी को 6000 सीटों पर मेरिट जारी की गई तो वह महा आंदोलन करेंगे। आरक्षण लीगल टीम ने महासंग्राम की घोषणा की है। जिसके बाद हजारों की संख्या में कल आरक्षण पीड़ित लखनऊ इको गार्डन (Lucknow Eco Garden) पहुंचेंगे। लीगल टीम और आंदोलनरत अभ्यर्थी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों से लखनऊ पहुंचने का आव्हान किया है।

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने 19000 से अधिक सीटों पर घोटाला (scam on seats) किया है और उसके बदले 6000 सीटें देकर मामले को रफा-दफा करना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। उनका कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को भर्ती में ओबीसी (OBC) का 27 तथा एससी वर्ग (sc class) का 21 प्रतिशत आरक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था।

बेसिक शिक्षा विभाग पर मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना का आरोप

लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने शासन द्वारा 6000 सीटों के प्रस्ताव को ठुकरा कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उनका कहना है कि जब 69000 में 19000 से ज्यादा सीटों पर घोटाला हुआ है तो 6000 सीटें लेकर क्या करेंगे। जब तक शासन उनकी सभी सीटों पर नियुक्ति नहीं करेगी वह आंदोलन जारी रखेंगे।



अभ्यर्थियों का आरोप है की भर्ती में ओबीसी को 27 प्रतिशत की जगह मात्र 3.86 फीसदी आरक्षण मिला है। जबकि एससी वर्ग को भर्ती में मिला है 21 की जगह सिर्फ 16.6 प्रतिशत आरक्षण ही मिला है।

अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो जारी करके सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 6000 की लिस्ट जारी हुई तो वह आत्मदाह भी कर सकते हैं। आंदोलनकारी अभ्यार्थियों की सरकार से मांग है की अनारक्षित की कट ऑफ 64.11 से नीचे ओबीसी को 27% तथा एससी वर्ग को 21% आरक्षण पूरा दिया जाए। इसके साथ ही लखनऊ हाई कोर्ट के सभी याचियों को याची लाभ दिया जाए।


17000 शिक्षक भर्ती का आदेश योगी सरकार ने दिया था

गौरतलब है कि लंबे समय से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर सरकार ने दिसंबर महीने में 17000 शिक्षक भर्ती निकाली थी। जिसमें 6000 आरक्षित सीटें हैं। सरकार को उम्मीद थी कि यह भर्ती निकालने से उनका आंदोलन खत्म हो जाएगा, लेकिन इन छात्रों ने 6000 सीटों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि जब घोटाला 19000 से ज्यादा सीटों पर हुआ है तो वह 6000 सीटें लेकर क्या करेंगे। अब इस भर्ती की जारी होने वाली मेरिट लिस्ट का भी वह विरोध कर रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने की भी धमकी दे चुके हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story