×

एक बार फिर चली योगी की तबादला एक्सप्रेस, 7 आईएएस, 14 पीसीएस इधर-उधर

राजय सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक आईएएस अधिकारी अरविन्द सिंह सीडीओ प्रयागराज से सीडीओ लखीमपुर खीरी, प्रेम रंजन सिंह सीडीओ उन्नाव को सीडीओ प्रयागराज, प्रवीण मिश्रा को सीडीओ बिजनौर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, श्रुति अपर निदेशक मिशन को भी अपर मुख्य

Harsh Pandey
Published on: 21 Oct 2019 8:48 PM IST
एक बार फिर चली योगी की तबादला एक्सप्रेस, 7 आईएएस, 14 पीसीएस इधर-उधर
X

लखनऊ: राज्य सरकार ने सोमवार की शाम यूपी के ग्यारह सीटों उपचुनाव संपन्न होते ही 7आईएएस और 14 पीसीएस का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया है।

राजय सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक आईएएस अधिकारी अरविन्द सिंह सीडीओ प्रयागराज से सीडीओ लखीमपुर खीरी, प्रेम रंजन सिंह सीडीओ उन्नाव को सीडीओ प्रयागराज, प्रवीण मिश्रा को सीडीओ बिजनौर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, श्रुति अपर निदेशक मिशन को भी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, गौरांग राठी सीडीओ वाराणसी को नगर आयुक्त वाराणसी, मधुसूदन नागराज हुल्गी सीडीओ सुल्तानपुर से सीडीओ वाराणसी और राजेश कुमार राय कुलसचिव केजीएमयू को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीएसआईडीसी में नयी तैनाती दी गयी है।

प्रवक्ता ने बताया...

प्रवक्ता ने बताया कि पीसीएस अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति एडीएम रायबरेली को सीडीओ उन्नाव, प्रेम प्रकाश उपाध्याय सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को एडीएम रायबरेली, कामता प्रसाद सिंह एडीएम आगरा को सीडीओ बिजनौर, प्रभाकांत अवस्थी नगर मजिस्ट्रेट आगरा को एडीएम आगरा, अरुण कुमार यादव उपजिलाधिकारी आगरा को नगर मजिस्ट्रेट आगरा, रमेश प्रसाद मिश्रा एडीएम जौनपुर से सीडीओ सुल्तानपुर, राम प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट झाँसी को एडीएम जौनपुर, अशोक कुमार शुक्ल एडीएम हाथरस को ओएसडी राजस्व परिषद् जगदम्बा प्रसाद सिंह नगर मजिस्ट्रेट जालौन को एडीएम हाथरस के लिए तबादला किया गया।

इसके साथ ही, हरिशंकर लाल शुक्ल को गेल इंडिया से नगर मजिस्ट्रेट जालौन, लवकुश कुमार त्रिपाठी एडीएम संभल को एडीएम ललितपुर, कमलेश कुमार अवस्थी एडीएम संभल, अमित कुमार उपजिलाधिकारी अमेठी को नगर मजिस्ट्रेट बदायू और आशुतोष कुमार द्विवेदी नगर आयुक्त वाराणसी को कुलसचिव केजीएमयू में नयी तैनाती दी गयी है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story