×

UP IPS Transfer: यूपी में 7 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ में उपेंद्र कुमार अग्रवाल बने आईजी, कानपुर में भी नए अधिकारी नियुक्त

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 20 March 2025 8:09 AM IST (Updated on: 20 March 2025 8:16 AM IST)
UP IPS Transfer: यूपी में 7 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ में उपेंद्र कुमार अग्रवाल बने आईजी, कानपुर में भी नए अधिकारी नियुक्त
X

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में अहम बदलाव किए गए हैं। कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के साथ उसी शहर में रखा गया है, जबकि कुछ को दूसरे जिलों में भेजा गया है।

लखनऊ और कानपुर में बड़े बदलाव

आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। इससे पहले वे आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में काम कर रहे थे। विनोद कुमार सिंह को लखनऊ से कानपुर भेजा गया है, जहां वे अपर पुलिस आयुक्त के पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

अमित वर्मा और बबलू कुमार को नई जिम्मेदारी

आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नियुक्त किया गया है। पहले वे कानून-व्यवस्था संभाल रहे थे। वहीं, बबलू कुमार को लखनऊ में ही कानून-व्यवस्था का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।





प्रदीप कुमार और एसएम कासिम आबिदी का तबादला

आईपीएस प्रदीप कुमार को लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है, जहां वे आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं, एसएम कासिम आबिदी को लखनऊ से कानपुर कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

मनोज कुमार अवस्थी और विपिन कुमार मिश्रा का भी तबादला

आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को शाहजहांपुर से लखनऊ भेजा गया है, जहां वे कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह, विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर से लखनऊ लाया गया है और उन्हें अभिसूचना मुख्यालय का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा, आईपीएस हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिदेशक (एसएसएफ) के साथ-साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक (कारागार) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लाल भरत कुमार पाल को गौतमबुद्ध नगर से रायबरेली भेजा गया, जबकि कमलेश बहादुर को रायबरेली से गौतमबुद्ध नगर ट्रांसफर किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाना और कानून-व्यवस्था को और अधिक सख्त करना है। इन तबादलों से पुलिस व्यवस्था में और सुधार होने की उम्मीद है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story