TRENDING TAGS :
7 साल के बच्चे का इलाज करने के बजाए डॉक्टरों ने कहीं और कर दिया रेफर, मासूम की हालत गंभीर
जनपद के जिला अस्पताल में भारी लापरवाही देखने को मिली है। जहां मासूम का उपचार करने के बजाए उसको रेफर कर दिया गया । संभल के रायपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ
संभल: जनपद के जिला अस्पताल में भारी लापरवाही देखने को मिली है। जहां मासूम का उपचार करने के बजाए उसको रेफर कर दिया गया । संभल के रायपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहे सात वर्षीय निरंकार के शरीर में लकड़ी घुस गई। वो गंभीर रूप से घायल हो गाया। परिजन आनन फानन में उसको अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार करने के बजाए मुरादाबाद रेफर कर दिया ।
क्या है पूरा मामला
-जनपद संभल के थाना हयातनगर इलाके के गांव रायपुर निवासी बलराम का सात वर्षीय पुत्र निरंकार गांव के बच्चों के साथ घर के पास पेड़ पर चढ़ कर खेल रहा था।
-तभी अचानक वह पेड़ से नीचे गिर गया और जमीन पर पड़ी पेड़ की टूटी टहनी उसके शरीर में घुस गई।
-आसपास खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी निरंकार के परिजनों को दी। जिसपर परिजन मासुम को जिला अस्पताल लाए।
-वहां पहले तो जिला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मिला।
-और काफी देर बाद जब डॉक्टर आये तो उन्होंने मासूम के पेट से लड़की को निकलना उचित नहीं समझा और उसको बिना उपचार किये मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों का कहना हे की पहले तो जिला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मिला और बाद में डॉक्टरों ने मासूम के पेट से लड़की को निकलना उचित नहीं समझा और उसको बिना उपचार किये ही मुरादाबाद रेफर कर दिया ।
Next Story