TRENDING TAGS :
दबंगों ने वृद्ध दलित की लाठियों से पीटकर ली जान, एक आरोपी हिरासत में
बहराइच: वीरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक 70 वर्षीय दलित की लाठियों से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश के लिए दबिश डाली जा रही है।
क्या है मामला ?
-पयागपुर थाना के वीरपुर गांव की घटना।
-मोती (70 वर्ष) के यहां एक कुछ रिश्तेदार आए हुए थे।
-मोती रिश्तेदार के साथ वीरपुर तिराहे तक गया था।
-तिराहे पर गांव के ही शिवराम अपने साथियों के साथ खड़ा था।
लाठियों से पीटकर की हत्या
-बताया जाता है कि वहां मोती के रिश्तेदार और शिवराम में किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई।
-धीरे-धीरे यह मारपीट में बदल गई, जिसका विरोध मोती ने किया।
-यह शिवराम को नागवार गुजरा।
-शिवराम लाठियों से मोती पर हमला कर दिया।
-दबंग तब तक मोती को पीटता रहा, जब तक वह लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर न गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
-स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में लादकर घायल मोती को जिला अस्पताल पहुंचाया।
-जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया।
-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहा एसपी ने ?
जब इस संबंध में एसपी शालिग्राम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एक दलित वृद्ध को लाठी से पीटा गया है, इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई। इस संबध में पयागपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य को भी जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।