TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanyadan Yojana: योगी सरकार ने गरीब कन्याओं के जीवन बिखेरी खुशियां, 769 लड़कियों का बसाया घर

UP Latest News Today: ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना से अब तक 769 श्रमिकों की कन्याओं की शादी कराई जा चुकी है।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 10 April 2022 2:23 PM IST (Updated on: 10 April 2022 2:29 PM IST)
Kanyadan Yojana: योगी सरकार ने गरीब कन्याओं के जीवन बिखेरी खुशियां, 769 लड़कियों का बयासा घर
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jyotiba Phule Kanyadan Yojna: योगी सरकार यूपी में गरीब, श्रमिक और मजदूरों की बेटियों की शादी कराने के साथ उनके जीवन को निखारने का काम कर रही है। पिछले 5 वर्षों में श्रम कल्याण परिषद की ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना (Jyotiba Phule Kanyadan Yojna) गरीब बेटियों के लिए वरदान बनी है। योजना से अब तक 769 श्रमिकों की कन्याओं की शादी कराई जा चुकी है। सुखी और दाम्पत्य जीवन मिलने से गरीब बेटियों के घरों में खुशियां फैली हैं। शादी कराने के लिए गरीब परिवारों को सरकार एक करोड़ 44 लाख रुपये का अनुदान दे चुकी है।

श्रमिकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही योजना

यूपी के गरीबों, श्रमिकों, मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार लगातार अभूतपूर्व कार्य कर रही है। सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी कराने की चिंता की। इसके लिए ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना से लाभ देने की शुरुआत की गई। गरीब बेटियों को उनकी शादी के लिए 51 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिये गये। सरकार की ओर से दी जा रही आर्थिक मदद से श्रमिक परिवारों को अब अपनी बेटियों की शादी कराने के लिए कर्ज और लोन नहीं लेना पड़ रहा है। सरकार उनकी जिम्मेदारी को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है।

बता दें कि गरीब बेटियों की जिंदगी में खुशिया बिखेरने का काम करने वाली योगी सरकार 2017-18 में 240 लाभार्थियों को 36 लाख रुपये, 2018-19 में 164 लाभार्थियों को 24.60 लाख, 2019-20 में 154 लाभार्थियों को 23.10 लाख रुपये, 2020-21 में 74 लाभार्थियों को 11.10 लाख रुपये और 2021-22 में 137 लाभार्थियों को 50 लाख रुपये का अनुदान दे चुकी है। सरकार की मंशा गरीबों को सम्मान दिलाने के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। साथ ही उनकी आर्थिक मदद करके उनको परेशानियों से छुटकारा दिलाना भी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story