×

खुली दावों की पोल! बाराबंकी में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरे

aman
By aman
Published on: 8 Jan 2018 1:14 PM IST
खुली दावों की पोल! बाराबंकी में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरे
X
बाराबंकी में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, लखनऊ-गोंडा रूट प्रभावित

लखनऊ: रेलवे भले ही सुरक्षा और पटरियों के रखरखाव के दावे करती रही हो, मगर हादसे हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे। इसी क्रम में सोमवार (08 जनवरी) को बाराबंकी में सफेदाबाद के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन इस घटना ने रेलवे के दावों की पोल जरूर खोल दी।

जानकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट से गोण्डा, गोरखपुर होते हुए असम के रंगिया डिवीजन जा रही मालगाड़ी 9 डिब्बे शिलापट जोड़ चटक जाने व पटरियां अंदर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। रेलवे स्टेशन सफेदाबाद व बाराबंकी के बीच सफीपुर गांव के पास पटरी से उतरी है। इस मालगाड़ी में टाइल्स और पाउडर लदा है। घटना स्थल पर जीआरपी/आरपीएफ की टीम मौजूद है।

बता दें, कि तीन दिन पहले ही रेलवे के आला अधिकारी यहां का दौरा कर गए थे। तब उन्हें यहां सब सामान्य लगा था। लेकिन उनके निरीक्षण के तीन दिन बाद ही यह हादसा हो गया। फ़िलहाल इस रूट पर सेवाएं प्रभावित हुई हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story