×

UP News: 8 IPS अफ़सर DIG से IG और 40 SSP से DIG बनेंगे

UP News: 8 IPS अफ़सर DIG से IG बनेंगे। ये सभी 2006 बैच के 8 IPS अफ़सर हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Nov 2023 8:10 PM IST
8 IPS officers will become DIG and 40 SSP will become DIG In UP
X

8 IPS officers will become DIG and 40 SSP will become DIG In UP (Photo-Social Media)

UP News: UP में 8 IPS अफ़सर DIG से IG बनेंगे। ये सभी 2006 बैच के 8 IPS अफ़सर हैं। इनको जनवरी 2024 में DIG से IG बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। आईजी बनने वाले कुल आईपीएस आफसरों की संख्या 8 है।

ये IPS अफसर बनेंगे IG

  • IPS अब्दुल हमीद,
  • IPS शलभ माथुर
  • IPS धर्मेंद्र सिंह
  • IPS L R कुमार
  • IPS आकाश कुलहरि
  • IPS डॉक्टर मनोज कुमार
  • IPS मोहित गुप्ता
  • IPS हैप्पी गुप्तन

40 SSP बनेंगे DIG

इसके अलावा 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बनेंगे। ये सभी अधिकारी 2010 बैच के हैं। लगभग 40 IPS अफ़सरो को DIG बनाने की तैयारी है। ये सभी जनवरी, 2024 में SSP से DIG बन जायेंगे।

ये IPS अधिकारी बनेंगे DIG

  • IPS वैभव कृष्ण,
  • IPS कलानिधि नैथानी,
  • IPS गौरव सिंह,
  • IPS प्रभाकर चौधरी,
  • IPS संजीव त्यागी,
  • IPS शगुन गौतम,
  • IPS पूनम,
  • IPS कुंतल किशोर,
  • IPS हरीश चन्द्र,
  • IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध,
  • IPS सतेंद्र कुमार,
  • IPS शिव हरि मीना,
  • IPS राहुल राज,
  • IPS शफीक अहमद,
  • IPS राधेश्याम,
  • IPS कल्पना सक्सेना,
  • IPS सुरेश्वर,
  • IPS रामजी सिंह यादव,
  • IPS संजय सिंह,
  • IPS राम किशन,
  • IPS राकेश पुष्कर,
  • IPS मनोज कुमार सोनकर,
  • IPS कुलदीप नारायण,
  • IPS मनीराम सिंह,
  • IPS किरण यादव,
  • प्रमोद कुमार तिवारी,
  • IPS शहाब रशीद खान
  • IPS एस आनंद।

इसके अलावा कुछ अन्य अफसरों को भी DIG बनाया जाएगा।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story