×

उत्तर प्रदेश: 8 आईपीएस अधिकारियों के मेडल फिलहाल रोके गए

यूपी में 651 पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित कर पुलिस महकमे की हौसला अफजाई की कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है। एक तरफ जहाँ बेहतर काम करने वाले कई पुलिस अधिकारियों के नाम लिस्ट से गायब थे वहीँ दूसरी तरफ 8 आईपीएस अधिकारियों के मेडल फिलहाल रोक दिए गए हैं। इनमे एस

tiwarishalini
Published on: 26 Jan 2018 10:56 AM IST
उत्तर प्रदेश: 8 आईपीएस अधिकारियों के मेडल फिलहाल रोके गए
X
न्यूज़ट्रैक-अपना भारत की खबर का बड़ा असर:DG के प्रशंसा चिन्ह को लेकर UP पुलिस में बवाल

लखनऊ: यूपी में 651 पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित कर पुलिस महकमे की हौसला अफजाई की कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है। एक तरफ जहाँ बेहतर काम करने वाले कई पुलिस अधिकारियों के नाम लिस्ट से गायब थे वहीँ दूसरी तरफ 8 आईपीएस अधिकारियों के मेडल फिलहाल रोक दिए गए हैं। इनमे एसएसपी झांसी जे के शुक्ला, एसएसपी मथुरा स्वप्निल, एसपी औरैया संजीव त्यागी और एसपी फतेहपुर श्रीपर्णा जैसे नाम शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश : मनमर्जी से बांट दिये पुलिस महानिदेशक ‘प्रशंसा चिन्ह’

मनमर्जी से बांटे गए मेडल

- नौकरशाही किस तरह मुख्यमंत्री को गफलत में डाल सकती है, इस का अंदाजा पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह के बंटे पुरस्कारों की लिस्ट को देख कर लगाया जा सकता है।

- यह अवार्ड पुलिस विभाग में बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसरों व कर्मियों को दिया जाता है।

- अपनी जान पर खेल कर काम करने वाले आईपीएस अफसर एसएसपी आजमगढ़ और एसएसपी वाराणसी राम कृष्ण भारद्वाज का नाम ही इस सूची में नहीं है।

- पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह तमाम ऐसे अफसरों को भी दिया गया है। जो लम्बे वक्त से फील्ड से बाहर हैं।

पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह पाने वाले आईपीएस अफसरों में एडीजी जोन मेरठ प्रशान्त कुमार, एडीजी जोन कानपुर अविनाश चंद्रा, एडीजी ज़ोन आगरा अजय आनन्द, एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश, आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा भी शामिल हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story