TRENDING TAGS :
Hardoi News: 86 घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, आग बुझाने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने
Hardoi News: हादसे में कई मवेशी भी जिंदा जल कर मर गए। लगभग 50 से 60 लाख तक का नुक़सान होने की बात कही जा रही है।
Hardoi News: दिन-भर की थकान से चूर गांव वाले अपने-अपने घरों में थकान दूर कर रहे थे। इसी बीच अचानक भड़की आग की चिंगारी ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी ज़द में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर हर तरफ कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने से पहले तक दमकल कर्मियों की टीमें आग पर काबू करने के लिए जुटी रही, लेकिन घंटों की उनकी मशक्कत से कोई हल नहीं निकल सका था। हादसे में कई मवेशी भी जिंदा जल कर मर गए। लगभग 50 से 60 लाख तक का नुक़सान होने की बात कही जा रही है।
86 घरों में लगी संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग
बताया गया है कि गुरुवार की शाम को गंगा की तलहटी में बसे कटरी बिछुइया गांव के एक छोर पर बने घर में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उस आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जो-जो आग की चपेट में आया था,वह अपनी जान पर खेल कर अपनी घर-गृहस्थी को बचाने की कोशिश में जुट गया।हर तरफ कोहराम मचा हुआ था। वही इसका पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा व एसएचओ फूल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई।
कड़ी मशक़्क़त के बाद भी आग पर नहीं मिला था क़ाबू
इस हादसे में कई मवेशियों के मरने की बात कही गई है।बताया गया है घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया नही जा सका था। इस हादसे में 50 से 60 लाख रुपये का नुक़सान होना बताया जा रहा है। राजस्व महकमें की टीम के मुताबिक नुकसान की रकम का दायरा और भी बढ़ सकता है।