TRENDING TAGS :
खुलेगी मीट के अवैध कारोबारियों की पोल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज से शुरू किया चेकिंग अभियान
योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के कई फर्जी दुकानों और गोदामों का भंडाफोड़ हो रहा है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जनपद में मीट के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।
नोएडा: योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के कई फर्जी दुकानों और गोदामों का भंडाफोड़ हो रहा है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जनपद में मीट के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को आशंका है कि जनपद में करीब 90% दुकानें बगैर लाइसेंस और एनओसी के बिना ही संचालित की जा रही हैं। इन सभी दुकानों को बंद किया जाएगा।
आज से शुरु हुआ सर्वे
जिले के विभिन्न बाजारों में संचालित मीट की दुकानों की संख्या और उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार 25 मार्च से सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जिला अभिहीत अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम बाजारों में जाकर सभी दुकानों का लाइसेंस व एनओसी की जांच कर रहा है। जिनके पास लाइसेंस है, उन दुकानों की भी पड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें ... अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन कर रहा काम, पर बरेली में अभी भी ठंडा पड़ा है ये अभियान
मानकों का पालन नहीं होने पर भी होंगी बंद
यह देखा जाएगा कि संचालित मीट की दुकान में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के सभी मानकों का पालन हो रहा है या नहीं। किसी भी तरह का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन दुकानों का लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। जो मीट कारोबारी बगैर लाइसेंस व बगैर एनओसी व्यवसाय कर रहे हैं, ऐसी दुकानों पर तत्काल ताला लगाया जाएगा।
31 मार्च तक चलेगा अभियान
चिकन-मटन बेचने वाले सभी दुकानों की गहरी पड़ताल करने की योजना खाद्य सुरक्षा विभाग ने तैयार की है। दरसअल, यहा चिकन की दुकान की आड़ में भी कई बूचड़खाने चल रहे है। आगामी 31 मार्च तक के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।
क्या कहते है अधिकारी
महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला अभिहित अधिकारी को आशंका है कि जिले की 9० फीसद मीट की दुकानें बगैर लाइसेंस व प्राधिकरण एवं पर्यावरण से बिना एनओसी लिए ही संचालित हो रही है। इन सभी का सर्वे कराया जा रहा है। लाइसेंस व एनओसी नहीं मिलने पर सभी दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा।