TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी: इस अद्भुत फूल और पौधे को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़

ग्रामीण अब गणेश भगवान की आस्था से पेड़ को देख रहे और कह रहे यहां गणेश भगवान का मंदिर होना चाहिए। अब यहां काफी संख्या मे ग्रामीण जुटे हैं, और पूजा अर्चना का दौर जारी है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 May 2019 8:52 PM IST
यूपी: इस अद्भुत फूल और पौधे को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
X

रायबरेली: देश भले ही कमल के फूल की चर्चा हो लेकिन रायबरेली मे तो गणेश की आकृति के फूल देखकर लोगों ने पूजा अर्चना और चढ़ावा चढ़ाना भी शुरू कर दिया है। ये पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डिडौली के नैकानी के पुरवा का है।

ये भी पढ़ें— लुप्तप्राय जानवरों के संरक्षण के लिए पर्यावरण मंत्रालय का अभियान

नैकानी के पुरवा गांव के लोगो की माने तो अचानक पेड़, पति और फूल पर गणेश की आकृति बन गई जिसे सभी भगवान का उपकार मान रहे हैं। लोगों की माने तो 12 घंटे पहले बदबू का आना और फिर पेड़ का आ जाना ये भगवान की अदभुत लीला है। ग्रामीण यहां तक कहते के ये बड़े मंगल के पहले सप्ताह मे गणेश जी का हमारे गांव मे आहवान हुआ है।

ग्रामीण अब गणेश भगवान की आस्था से पेड़ को देख रहे और कह रहे यहां गणेश भगवान का मंदिर होना चाहिए। अब यहां काफी संख्या मे ग्रामीण जुटे हैं, और पूजा अर्चना का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस ने विवादित बयान देने वाले अपने विधायक को कारण बताओ नोटिस भेजा

वहीं ग्राम प्रधान पूनम सिंह,और राजकुमार सिंह आकर देखा तो चकित हो गए।वहां पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा था उन्होंने देखा तो फूल पर गणेश की आकृति बनी थी लोग पैसे चढ़ा रहे थे अपना एक आस्था मान रहे थे। राजकुमार सिंह ने भी गणेश जी के दर्शन किए।

प्रमोद कुमार की माने तो सुबह देखे तो पेड़ निकला था शाम को आए तो पता चला गणेश भगवान हैं। दूर-दूर से लोग अब यहां दर्शन करने आ रहे।

माधुरी देवी कहती हैं के तीन चार दिन पहले ये पेड़ निकला था हम समझे ये सूहन का पेड़ है। कल जब पेड़ खुला तो बहुत गंध थी। लेकिन आज रूप बदल गया एकदम गणेश जी का रूप है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story