TRENDING TAGS :
पांच दिनों से धरने पर बैठा एक परिवार, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर: कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने एक ही परिवार के लोग पांच दिन से धरने पर बैठे हैं। इस परिवार का आरोप है कि इसने ग्राम पंचायत अधिकारी को एक दर्खावत दी थी कि इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दे दिया जाए ताकि परिवार एकसाथ रह सके। मगर ग्राम पंचायत अधिकारी ने परिवार की शिकायत नहीं सुनी। परिवार का कहना है कि उसके पास एक झोपड़ी थी जोकि आंधी आने पर उड़ गई।
यह भी पढ़ें: SSP कलानिधि नैथानी और डीएम कौशल राज ने जेल पर मारा छापा, मचा हड़कंप
ऐसे में पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। परिजनों की बात जब ग्राम पंचायत अधिकारी ने नहीं सुनी तो परिवार कुरारा ब्लॉक के बीडीओ वा एडीओ पंचायत के पास गया, लेकिन यहां भी सुनवाई नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि अधिकारी 20 हज़ार रुपया रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत ना देने पर इसे अपात्र घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर की महबूबा बनी आलिया की खास दोस्त, खुल गई रिश्तों की पोल
वहीं, इस मामले में जब हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी से बात की गई तो बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच करा ली गई है और जांच के हिसाब से यह अपात्र है। मगर किसी के बहकावे पर यह धरने पर बैठा है।