TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रंग-बम में आग लगाते हुआ विस्फोट, युवती के हाथ, नाक और पेट में आई चोट

Newstrack
Published on: 19 March 2016 5:05 PM IST
रंग-बम में आग लगाते हुआ विस्फोट, युवती के हाथ, नाक और पेट में आई चोट
X

गोरखपुर: गुरूवार को गोरखपुर के कोतवाली इलाके में रंग-बम में आग लगाते ही विस्फोट हो गया। इससे 12वीं में पढ़ने वाली नेहा गुप्ता झुलस गई। उसके हाथ, नाक और पेट में चोट आई है।

क्या है मामला ?

-स्टील व्यापारी कृष्णा गुप्ता की बेटी नेहा अपनी मां के साथ गोरखपुर के नक्खास क्षेत्र में रंग और पिचकारी आदि खरीदने गई थी।

-विवेक स्टेशनर्स की दुकान से नेहा ने रगों वाला बम ख़रीदा।

-नेहा को दुकानदार ने बताया कि इसमें माचिस लगते ही रंगो का फौवारा निकलेगा।

-गुरुवार की सुबह नेहा ने रंग बम में आग लगाई।

-जिसके बाद विस्फोट हो गया।

दुकानदार हिरासत में

-गुरुवार की शाम को नेहा के साथ उसके पिता कोतवाली गए।

-पुलिस दुकान पर गई, लेकिन दुकान बंद हो गई थी।

-शुक्रवार सुबह पुलिस ने दुकानदार पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

-उन्होंने कहा कि कई साल से वह यह धंधा कर रहें हैं।

-कभी शिकायत नहीं आई।

-बच्ची ने रंग-बम हाथ में ले कर उसमें आग लगाई है इससे दुर्घटना हुई है।

क्या है रंग बम

-इस बार बाजार में रंग वाले बम-पटाखे आए हैं।

-इसमें विभिन्न आकार में अनार व पटाखों की लड़ियां शामिल हैं।

-आग लगाने पर इनसे रंग निकलते हैं।

-इसमें थोड़ी मात्रा में बारूद भी होता है।

-रंग वाले अनार लाल, पीले, नीले, हरे व गुलाबी रंग में आए हैं।

-लाल रंग की पटाखों की लड़ियां भी हैं, जिन्हें आग लगाने पर पूरा माहौल रंगीन हो जाता है।

-रंगीन बम-पटाखों के दाम कुछ अधिक हैं।

-एक अनार की कीमत 50 से 250 रूपये के बीच है।

-इसमें बारूद होता है, जिसमें विस्फोट के बाद रंग-बिरंगा धुंआ निकलता है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story