×

Lucknow News: महाशिवरात्रि पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सजी भव्य झांकी: श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, संगम में डुबकी लगाए शिव

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर में स्थित चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की एक भव्य झांकी सजाई गई।

Virat Sharma
Published on: 26 Feb 2025 7:34 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर में स्थित चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की एक भव्य झांकी सजाई गई। इस झांकी में तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तर्ज पर बाबा भोलेनाथ को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हुए दर्शाया गया। इस दृश्य ने श्रद्धालुओं को गहरी श्रद्धा और भक्ति में डूबो दिया।

पूजन की विधि और आयोजन की प्रमुख झलकियां

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने आचार्यों की उपस्थिति में विधिविधान से बेलपत्र, गंगाजल, दूध, बेर, पुष्प आदि से पूजन-अर्चन किया। सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आगमन मंदिर में शुरू हो गया था, जो रात 12 बजे तक जारी रहा। इस दौरान आचार्य रमाकांत मिश्र की अगुआई में सभी तरह के पूजन कार्य संपन्न हुए। वहीं बाबा भोलेनाथ की प्रयागराज के संगम जल में डुबकी लगाती सुंदर झांकी को पवन कुमार ने साकार किया।

भजनों और ठंडाई सेवा का विशेष आयोजन

इस अवसर पर संजय मिश्रा के दल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भक्तों ने शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके' शिव की बारात आई है, शिवनाम जपने की रात आई है', 'मेरा भोला है भंडारी' जैसे सरस भजनों का आनंद लिया और झूमते हुए भक्ति में लीन हो गए। साथ ही सुभाष सिंह की ओर से ठण्डाई की सेवा दी गई, जिसके चलते 1500 से अधिक भक्तों में ठंडाई और फल प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन के लिए प्रयागराज से संगम जल लाने की सेवा स्वयं अभिषेक अग्रवाल ने की थी। महाशिवरात्रि के इस अद्भुत आयोजन ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को भक्ति के एक नए अनुभव से अवगत कराया, बल्कि मंदिर के इतिहास में यह दिन एक खास स्थान बना गया।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story