TRENDING TAGS :
योगी से मिलकर संत खुश : अयोध्या के विकास और मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा
लखनऊ: दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास के नेतृत्व में आए साघु संतों ने गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अलावा वहां के विकास पर बातचीत की।
मोदी सरकार ने गन्ना किसानों और कुंभ नगरी को दी सौगात, योगी खुश
सीएम से बातचीत के बाद सुरेश दास ने कहा कि संत पूरी तरह से संतुष्ट हैं। संतो ने ही यूपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनवाई है। बीजेपी से संतों के नाराज होने का तो सवाल ही नहीं होता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के इस बयान पर कि लोकसभा का अगला चुनावच विकास पर लडा जाएगा, मंदिर पर नहीं पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश दास ने कहा कि वो नकवी को नहीं जानते। ऐसे नेताओं के बयान को तो संत तरजीह ही नहीं देते।
�
मोदी सरकार में पहली बार रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट का इजाफा
सुरेश दास ने कहा कि अयोध्या के विकास और मंदिर निर्माण को लेकर सीएम से बातचीत से संत अब पूरी तरह से आश्वस्त हो गए हैं। संतों को बीजेपी या यूपी सरकार से कोई शिकायत नहीं है।