×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहराइच: आग लगने से दस घर जलकर खाक, एक की मौत

खैरीघाट थाना क्षेत्र के दलजीतसिंह पुरवा गांव में गुरूवार की दोपहर एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपने आगोश में कई मकान को ले चुका था। आग की चपेट में आने से घर में सो रही मासूम बच्ची की आग में जलकर मौत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 14 March 2019 8:20 PM IST
बहराइच: आग लगने से दस घर जलकर खाक, एक की मौत
X

बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के दलजीतसिंह पुरवा गांव में गुरूवार की दोपहर एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपने आगोश में कई मकान को ले चुका था। आग की चपेट में आने से घर में सो रही मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई।

अग्निकांड की चपेट में आकर दस ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों व दकमल कर्मियों की मदद से काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दस ग्रामीणों के मकान भी जलकर राख हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अग्निकांड में हुए नुक्सान का आकलन किया ।

दलजीत सिंह पुरवा निवासी राजेंद्र कुमार के घर में अज्ञात कारणाें से आग लग गई। पल-पल बदलते मौसम के चलते चल रही हवा से आग ने और विकराल रूप ले लिया। राजेंद्र घर के आंगन में एक वर्षीय बेटी राधा को सुलाकर अपने परिवार के साथ खेत में काम करने गए थे। जिसके चलते आग की चपेट में आने से मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग ने अपने आगोश में रामू पुत्र चन्द्रिका, दूबर पुत्र लक्ष्मी नारायण, राम लाल पुत्र अमेरिका, राम निवास पुत्र अमेरिका, बच्चेलाल पुत्र इतवारी, गोबिंद पुत्र प्रभु, पेशकार पुत्र छोटे, कृपाराम पुत्र राम निवास व ब्रिजरानी पत्नी अमेरिका के घरों को ले लिया। अग्निकांड में 10 बकरियां भी झुलस गई। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटों बाद आग पर काबू पाया। एसडीएम ने बताया कि अग्निकांड में मासूम बच्ची की मौत हुई है। लगभग दस लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। टीम आंकलन कर रही है।

ये भी पढ़ें...बहराइच – करोड़ों की अष्टधातु मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story