×

मासूम ने देश और सपा सांसद आजम खान की सलामती के लिए ईद पर मांगी दुआ

आजम खान की सलामती और देश को कोरोना से मुक्ति के लिए आज एक नन्हे समाजवादी ने दुआ मांगी है, जसका वीडियो वायरल हो रहा है

Ashvini Mishra
Reporter Ashvini MishraPublished By Ashiki
Published on: 14 May 2021 9:29 PM IST
a boy prays for azam khan
X

देश की सलामती व अपने चहेते नेता के लिए नन्हे बालक ने किया अनूठा कार्य (Photo-Social Media)

चन्दौली: चंदौली में ईद के त्यौहार को लोग जहां आपसी प्रेम व्यवहार के लिए मना रहे हैं। वहीं एक नन्हे समाजवादी ने अपने चहेते नेता की कुशलता के लिए खुदा से दुआ मांगकर वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई। कोरोना ने जहाँ ईद के त्यौहार का रंग फीका कर दिया। वहीं इस महामारी की वजह से शुक्रवार को कस्बा में लोगों ने ईद की नमाज़ अपने अपने घरों में अदा किया। इस दौरान लोगों ने मुल्क से कोरोना बीमारी के खात्मे व अमन-चैन की दुआ माँगी।

कस्बा स्थित पठानटोली में घर पर ईद की नमाज अदा करने के दौरान नन्हें समाजवादी उमैर पठान ने सपा सांसद आजम खान की सेहत तथा देश से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ मांगा। विदित हो कि सीतापुर जेल में बंद सपा के संस्थापक सदस्य व रामपुर के सांसद आज़म खान कोरोना से ग्रसित हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस नन्हें समाजवादी उमैर पठान ने भी देश से महामारी के खात्मे तथा आज़म खान के जल्द स्वस्थ होने की खातिर ईद की नमाज के दौरान खुदा से अर्जी लगाई।



Ashiki

Ashiki

Next Story