×

चौबीस घंटे पहले बहन ने बांधा था 'रक्षा सूत्र', ख़बर मिली कि काल के गाल में समा गया भाई

Shivakant Shukla
Published on: 27 Aug 2018 6:00 PM IST
चौबीस घंटे पहले बहन ने बांधा था रक्षा सूत्र, ख़बर मिली कि काल के गाल में समा गया भाई
X

सुलतानपुर: रक्षाबंधन पर राम सूरत यादव की कलाई पर जब उसकी बहन ने राखी के रूप में 'रक्षा सूत्र' बांधा था तो उसने ये नही सोचा होगा कि चौबीस घंटे बीतने के बाद ये ख़बर मिलेगी कि उसका भाई काल के गाल में समा गया है। लेकिन अनहोनी को भला टाल भी कौन सकता है। अब कल जिस घर में त्यौहार की खुशियां थीं, वहां अब मौत पर मातम पसरा है।

कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे विंध्यादीन बहुरावा कस्बे के निवासी रामसूरत पुत्र रामराज यादव 42 दो अन्य लोगों के साथ अल्टो कार यूपी -32-एचक्यू -3250 से निमंत्रण में जा रहे थे। अभी वो मुसाफिर खाना-देवरा सम्पर्क मार्ग पर स्थित पारा पशु बाजार के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि एकाएक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में बैठे रामसूरत, रविन्द्र कुमार पुत्र महंगू यादव 19 व दिनेश कुमार पुत्र शिव बहादुर यादव 24 बुरी तरह जख्मीं हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंंने घायलों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजवाया। जहां अस्पताल पहुँचते ही राम सूरत यादव की मौत हो गई। वहीं दिनेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि रविंद्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पर चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बल्दीराय थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया रामसूरत के शव को पोस्टमार्टम लिए सुलतानपुर भेज दिया गया है। मृतक रामसूरत यादव की बहुरावा बाजार में हार्ड वेयर की दुकान है। उनकी मौत की ख़बर पाकर पुत्र विजय प्रताप 22 और पुत्री अमिता यादव का रो रो कर बुरा हाल है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story