×

सरकारी संस्थानों के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

अर्मापुर पुलिस ,सर्विलांस टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 लाख 13 हजार रूपए और लेपटॉप बरामद हुआ है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है इसके कॉल डिटेल के आधार पर इसके अन्य साथियों के गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Feb 2019 6:07 PM IST
सरकारी संस्थानों के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
X

कानपुर: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के सपने दिखाकर उनसे 3 से 4 लाख रूपए ऐठने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से 3 लाख रूपए,लेपटॉप,मास्टर कार्ड,आधार कार्ड बरामद हुआ है।

कानपुर की स्माल आर्म फैक्ट्री का एक युवक को फर्जी ज्वाईनिंग लेटर बनाकर दिया था। उस वक्त यह मामला प्रकाश में आया था यह गैंग देश के कई राज्यों में सक्रिय है। इस गैंग का सरगना संजय रावण है जो बिहार का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर बर्फबारी से जनजीवन कांप उठा, पुलिस ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

सीओ नजीराबाद अजीत कुमार सिंह के मुताबिक लड़का जो 5 जनवरी 2019 को स्माल आर्म फैक्ट्री में एक ज्वाईनिंग लेटर लेकर आया था। कार्यालय प्रबंधक विवेक कौशिक ने जब ज्वाईनिंग देखा और जाँच की तो फर्जी निकला। विवेक कौशिक ने अर्मापुर थाने में नीरज के खिलाफ एक ऍफ़आईआर दर्ज कराई थी जिसमे था कि एक युवक फर्जी ज्वाईनिंग लेटर लेकर आया है।

ये भी पढ़ें— बेकाबू बस ने दो छात्रों को रौंदा, मृतकों के परिजनों ने जीटी रोड जाम कर किया प्रदर्शन

जब इसकी विवेचना की गई तो पता चला कि नीरज नाम का व्यक्ति स्वयं पीड़ित है। इस प्रकरण में फ्राड करने वाले लोग दूसरे है,तफ्तीश के दौरान दीपक मीणा का नाम आया जो अल्वर का रहने वाला है। इनका गैंग देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर ज्वाईनिंग लेटर देकर 3 से 4 लाख रूपए वसूलते थे।

ये भी पढ़ें— कमल हासन ने कहा- तमिलनाडु और पुडुचेरी में अकेले लड़ेंगे सभी सीटों पर चुनाव

अर्मापुर पुलिस ,सर्विलांस टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 लाख 13 हजार रूपए और लेपटॉप बरामद हुआ है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है इसके कॉल डिटेल के आधार पर इसके अन्य साथियों के गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके जो अन्य साथी है उनके अकाउंट में करोडो रूपए हैं। इस गैंग के सरगना संजय रावण को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story