×

जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में हुआ रहस्‍यमय ब्‍लास्‍ट, तीन घायल

Aditya Mishra
Published on: 12 Aug 2018 5:13 PM IST
जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में हुआ रहस्‍यमय ब्‍लास्‍ट, तीन घायल
X

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बडगाम के तोशा मैदान इलाके में रहस्‍यमय ब्‍लास्‍ट हुआ। जिसमें तीन लोग जख्‍मी हो गए। सभी को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है। तोशा मैदान इलाका 2014 तक आर्मी का फायरिंग रेंज रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद कुछ विस्‍फोटक उपकरण बंद किए गए हों। जिसके चलते यह ब्‍लास्‍ट हुआ है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी है मुठभेड़

रविवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को यहां लश्कर कमांडर नवीद जट्ट के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया है। वहीं खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोली बरसानी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें...जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

विस्‍फोट मामले की जांच शुरू

सेना के अधिकारियों की तरफ से फिलहाल विस्‍फोट मामले में जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह कोई आतंकी वारदात न हो।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story