TRENDING TAGS :
OMG: मरीज के पेट था कुछ ऐसा जिसे देख उड़ गए डॉक्टर के होश, पुलिस भी रह गई दंग
नोएडा: अस्पताल में इलाज के लिए अफगानिस्तान के कंधार निवासी एक मरीज की गहन जांच के बाद डॉक्टर के होश उड़ गए। मरीज के पेट में वाइट पाउडर से सना तीन सिलेंडर नुमा पैकेट मिला है। डॉक्टरों ने बताया कि एक पैकेट के लीक होने के कारण मरीज के पेट में असहनीय दर्द हो रहा था।
मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि यह कोई सामान्य पैकेट नहीं बल्कि ड्रग्स के हैं। इसी वजह से मरीज की तबियत बिगड़ती जा रही है। मामला संदिग्ध देख अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल मरीज को आईसीयू में रखा गया है। यहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक बानी हुई है।
क्या है मामला?
अब्दुल अली (55 वर्ष) अफगानिस्तान कंधार का रहने वाला है। 28 फरवरी को उसके पेट में तेज दर्द हुआ। उसके साथी उसे नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए। इमरजेंसी डिपार्टमेंट में उसे दवाइयां दी गयीं। लेकिन उसे आराम नहीं मिला। जांच के दौरान अब्दुल ने बताया कि था कि उसे तीन-चार दिन से पेट में तेज दर्द हो रहा है। मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर अतुल शर्मा और डॉ. जितेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में मरीज की गहन जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि मरीज के पेट में कुछ पैकेट हैं, जिसमें चावल जैसा कुछ है जिससे रिसाव हो रहा है। इसी कारण मरीज को तेज दर्द हो रहा है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
डॉक्टरों को ड्रग्स का शक
डॉक्टर ने बताया, जांच के दौरान सिटी स्कैन में तीन सिलेंडरनुमा पैकेट दिखाई दिए। उनमें से एक पैकेट दबाव के कारण फट गया। मरीज का इलाज चल रहा है हालांकि अभी तक उसे होश तक नहीं आया है। डॉक्टरों को शक है कि ये पैकेट ड्रग्स के हैं। फिलहाल मरीज को आईसीयू में रखा गया है।
ड्रग्स तस्करी से जुड़े हो सकते हैं तार
इस पूरे मामले पर पुलिस नजर बनाए हुए है। अधिकारियों की मानें तो यह ड्रग्स तस्करी का मामला हो सकता है। दरसअल, इस तरह के मामले तभी सामने आते हैं जब पेट में ड्रग्स के पैकेट फट जाते। यह मामला भी तस्करी का ही हो सकता है। जाहिर है यह ड्रग्स अफगानिस्तान से लाई गई है, जिसे एनसीआर में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस सिर्फ जांच का हवाला दे रही है।