TRENDING TAGS :
जिसने की बच्चे की हत्या, वही जुटा था तलाश में, जानें कैसे खुला राज
सहारनपुर: घर से गायब हुए एक पांच वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार देर रात बरामद किया गया। शव के बरामद होने और एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद बच्चे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें आरोपी बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिख रहा है।
बच्चे की तलाश में अपहरणकर्ता भी शामिल
यह मामला कोतवाली देवबंद क्षेत्र के मोहल्ला सफेद मस्जिद का है। यहां रहने वाले नदीम की मोहल्ले के ही अहसान नामक व्यक्ति से गहरी दोस्ती है। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे नदीम का पांच वर्षीय बेटा जैद अचानक गायब हो गया। परिजनों से सूचना मिलने के बाद अहसान भी बच्चे की तलाश में जुट गया। इस दौरान आरोपी बच्चे के पिता के साथ बाइक से बच्चे की तलाश में जुटा रहा। लेकिन अहसान अचानक गायब हो गया। बताया जाता है कि शाम करीब चार बजे के करीब अहसान के मोबाइल की लोकेशन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मिली।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
सीसीटीवी ने खोला राज
बच्चे के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई, तो आनन-फानन में पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मोहल्ले में ही स्थित एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पता चला कि अहसान ही बच्चे को अपने साथ लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है।
शव बरामद
रात करीब बारह बजे अहसान को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अहसान से पूछताछ जारी है। अहसान की निशानदेही पर देवबद के मोहल्ला कोला बस्ती स्थित तालाब से बच्चे का शव बरामद हुआ है।
हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं
अभी तक की पूछताछ में यह पता चला है कि अहसान ने बच्चे को तालाब में डूबोकर हत्या की थी। चूंकि, बच्चा अहसान को अच्छी तरह से जानता था, इसलिए वह अहसान के साथ चला गया। हत्या के कारणों के पीछे अभी तक मात्र 3,000 रुपए के लेन-देन की बात सामने आई है।