TRENDING TAGS :
पुलिस व ग्रामीणों द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश ढेर
सहारनपुर: रामपुर मनिहारान के क्षेत्र के ग्राम तुरमतखेड़ी में बदमाशों ने गोलियां चलाई तो एक बच्चे के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। ग्रामीणों और पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया। एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जंगल में छिपे बदमाशों की तलाश में पुलिस व ग्रामीण कांबिंग कर रहे हैं।
थाना रामपुर मनिहारान पुलिस के मुताबिक बदमाशो ने गांव तुरमतखेड़ी में दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आए फरीद नामक युवक पर पायरिंग की। फरीद तो बच गया परंतु गोली एक बच्चे नाहिद पुत्र काला के पैर में लग गई जैसे ही गांव मे गोली चलने की आवाज हुई तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की भीड़ देख बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। बदमाशों को भागने का भी मौका नहीं मिला तो वे गाड़ी छोड़कर गन्ने के खेत में छिप गए। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेरकर दो बदमाशों को दबोच लिया। ग्रामीणों और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में घायल हुए एक बदमाश को गांव वालों ने पुलिस को सौप दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस बल के साथ ग्रामीण भी बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों की संख्या 10 से 12 के बीच बताई जा रही है। जो अभी भी गांव के जंगल मे छिपे हुए है। गांव वालों के साथ पुलिस की घेरा बंदी अभी भी जारी है।