×

11वीं क्लास के छात्र की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, वारदात को दबंगों ने दिया अंजाम

Manali Rastogi
Published on: 6 Sept 2018 10:30 AM IST
11वीं क्लास के छात्र की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, वारदात को दबंगों ने दिया अंजाम
X

कानपुर: कोचिंग के बाहर बुधवार देर शाम एक दर्जन बाइक सवार युवको ने 11 वी के छात्र को घेर कर हाकी , डंडो से पीटना शुरू कर दिया। छात्र को दबंगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और भाग गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को हैलट अस्पताल भेजा। जहा डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

छात्र की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। छात्र के मोहल्ले के हजारो की सख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक थाने की फ़ोर्स को तैनात कर दिया। स्थानीय लोगो ने चौकी और थाने का भी घेराव किया।

बगाही बाबुपुरवा निवासी लाखन सिंह पाल डीजे साउंड सर्विस का काम करते है । परिवार में पत्नी सुनीता बड़ा बेटा अमितेश और छोटे बेटे अंकित के साथ रहते है। अंकित पाल 11 वी क्लास का छात्र है राजरानी इंटर कालेज में पढता था। बुधवार को अंकित किदवाई नगर थाना क्षेत्र स्थित डी ब्लाक में केमिस्ट्री की कोचिंग पढने के लिए गया था । कोचिंग के बाहर बाइक सवार दबंग युवक पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे छुट्टी के बाद अंकित कोचिंग से बाहर निकला और कुछ दूरी पर आगे बढ़ा दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र के मुताबिक लगभग एक दर्जन युवक किसी लड़के को बहुत बुरी तरह पीट रहे थे। कुछ लोगो के हाथ में डंडे भी थे ,जो लड़का मार खा रहा था उसके सिर्फ चीखने की आवाजे और लाठी डंडे की आवाज आ रही थी। चीखने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घरो के बाहर निकले तो युवक भागने लगे । लगभग 5 बाइक थी जिसमे हर एक बाइक में तीन या दो लड़के बैठे थे।

मृतक अंकित के दोस्तों का कहना है कि रजत, राजू सिंह ,अभय और वैभव आये थे अंकित को पीटने के लिए । यह सभी बगही के रहने वाले है लेकिन किस बात को लेकर झगडा हुआ है इसकी जानकारी हम लोगो को नही है लेकिन अंकित किसी लड़की से बात करता था वो लड़की कौन है यह नहीं पता।

बाबु पुरवा सीओ अजीत कुमार रजत के मुताबिक कुछ लडको ने एक छात्र को कोचिंग के बाहर पीटा था। छात्र को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया था जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। छात्र के शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। इस घटना के पीछे कौन लोग थे उनकी पहचान की जा रही है। इसके साथ ही मृतक के परिजन जो भी तहरीर देगे उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी । परिजनों और स्थानीय लोगो को समझा कर शांत करा दिया गया है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story