TRENDING TAGS :
VVIP जिला अमेठी का एक ऐसा गांव, जहां बिजली का बिल तो बराबर आता है पर वोल्टेज नहीं!
अमेठी: कहने को अमेठी वीवीआईपी जिला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां से अपनी सियासी जमीन तलाश करने के लिए नूराकुश्ती खेल रही हैं। लेकिन यहां ग्रामीण आंचल का हाल क्या है गांवों में जाकर इसे देखने के लिए कोई तैयार नहीं। अमेठी के जर्बनधन के पुरवा मौजा तारापुर गांव को ही ले लीजिए, यहां दशक भर पहले बिजली सप्लाई आई है, लेकिन दो-तीन सालों से स्थिति ये है कि लो वोल्टेज में बल्ब तो दूर मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे। बिजली की समस्या से गांव के लोग किस तरह हलाकान है सुनिए खुद उनकी जुबानी।
गांव निवासी पिंटू वर्मा- हमारे यहां जब से लाइट लगी है ख़ाली एक साल लाइट सही जली है, उसके बाद से लाइन के ऊपर 33 हज़ार वोल्ट का तार लाइन पर गिर गया था तब से सबका मीटर जल चुका है। लाइन मैन आते हैं बना के जाते हैं सौ-दो सौ लेकर जाते हैं, कुछ दिन सही चलती है फिर वैसे ही हो जाती है। जब हम शिकायत करते हैं तो कहते हैं लाइट सही है तुम्हारे गांव में तुम झूठ बोलते हो। अभी आए हैं सब तार काट के चले गए हैं। रविवार को गांव में बिल आया, 12 हजार, 13 हजार, 10 हजार, 5 हजार सबका ऐसे बिल है।
हम लोग जलाए नहीं और बिल देखकर घबरा गए के इतना बिल कैसे आ गया। बिल रेगुलर नहीं आता कभी एक महीनें पर कभी 6 महीनें पर बिल आता है। लाइट सही रहेगी तो बिल जमा करेंगे। अवधेश कुमार वर्मा बिजली की समस्या लगभग दो से तीन साल हो गया एक चार्जर खाली जलता है और लाइट नामो निशान को रहती है। बिल पांच से छः हजार बकाया है। लेकिन बिजली पूरी मात्रा में मिले तो बिल समय से जमा कर दें। जेई से लेकर लाइन मैन तक से शिकायत की गई है।
चंद्रा देवी- हमारे गांव में बिजली की समस्या है, वोल्टेज इतनी लो आती है कि एक बल्ब भी नहीं जलता और मोबाइल भी चार्ज नहीं होती। किचन में चिराग़ जला के खाना बनाते हैं। अधिकारियों से शिकायत की थी कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली का बिल बराबर आता है और जमा भी करते हैं। जब लाइट ही लो है तो बिजली का बिल किस लिए आता है?
बिजली जब से लाग तब से बहुत समस्या है। पूरा गांव परेशान हम खुदे परेशान। बिजली आ नहीं पावत सुतारे, कभो लुप-झुप आई और कबो न आई। एक ठो मोबाइल चार्ज करे होय तो परेशानी। बिजली का बिल भरी उल्टा दाईं। जब देखा जब बिला गिरे राहत आहै। हैरान हम खुदे आही का करी। अंधियारा अजोरे चली उल्टे बुढ़ापा मनई फाट पड़ी अलग से गोड़ हाथ तोड़े। जहां जमा होत अहै रुपया हुआ शिकायतो किहिन।
डीएम शकुंतला गौतम को लो वोल्टेज की जानकारी ही नहीं है। उनका कहना है कि मीडिया के माध्यम से हमे जानकारी हुई है। जांच कराएगे और लो वोल्टेज की समस्या का निदान भी कराएंगे।
ये भी पढ़ें...अमेठी में पोस्टर वार, पोस्टर में एमपी CM के बयान पर दिखाई गई है नाराज़गी