×

अब हजारों मील दूर से चलेगी बंदूक, देसी छात्र ने मोबाइल से जोड़ा डिवाइस

Sanjay Bhatnagar
Published on: 2 Jun 2016 8:50 AM GMT
अब हजारों मील दूर से चलेगी बंदूक, देसी छात्र ने मोबाइल से जोड़ा डिवाइस
X

क्या है डिवाइस

-दूर बैठ कर रायफल और रिवॉल्वर से फायर किया जा सकता है।

-बिजली के उपकरणों को ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

-यह डिवाइस ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने के सिद्धांत पर काम करता है।

-इस सिद्धांत पर हजारों किलोमीटर दूर बैठ कर महज एक मोबाइल से काम किया जा सकता है।

phone device-mobile firing संदीप की डिवाइस

कौन है छात्र

-ये डिवाइस कुशीनगर के खागी मुंडेरा गांव निवासी संदीप पासवान ने ईजाद किया है।

-संदीप ने मैथ्स से 12वीं पास की है। अब वह आर्ट्स विषयों से पढ़ाई कर रहे हैं।

-छोटी क्साल से ही संदीप की रुचि विद्युत तारों को जोड़ने और उपकरण बनाने में रही है।

कुछ करने की थी धुन

-सीमा पर सैनिकों की शहादत की खबर से दुखी होते थे।

-तभी हथियार चलाने की यह विधि उनके दिमाग में आई।

-मोबाइल विद्युत तरंगों को ध्वनि तरंगों में बदलता है, संदीप ने ध्वनि तरंगों को फिर विद्युत तरंगों में बदल दिया।

-संदीप ने रिवॉल्वर से फायर करके अपने डिवाइस का प्रदर्शन किया।

-ये प्रयोग अभी प्रारंभिक स्टेज में है, फिलहाल धन की कमी से आगे के प्रयोग की गति धीमी है।

Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story