×

मिसकॉल से हुए प्यार ने मौत के मुंह तक पहुंचाया, जारी है जिंदगी की जंग

Newstrack
Published on: 16 March 2016 12:00 PM GMT
मिसकॉल से हुए प्यार ने मौत के मुंह तक पहुंचाया, जारी है जिंदगी की जंग
X

रामपुर: 10 महीने पहले आई एक मिसकॉल के बाद हुए प्यार से जिंदगी में आए बदलाव के बाद अब नव विवाहिता जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में 100 प्रतिशत जलने के कारण डॉक्टरों ने उसे बरेली में रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

क्या है मामला ?

-घटना रामपुर के थाना सदर क्षेत्र की है।

-नूर सबा के मोबाइल पर 10 महीने पहले एक मिसकॉल आई।

-यह मिसकॉल मोहल्ला नालापार निवासी मुबारक अली की थी।

-मुबारक और सबा के बीच बातें हुईं और प्यार हो गया।

-मुबारक अली ने सबा को बताया की वह ठेकेदार है।

-सबा ने घरवालों की मर्जी के बगैर मुबारक अली से शादी कर ली।

शादी के बाद पता चला सच

-शादी के बाद नूरसबा को मुबारक अली का सच पता चला।

-मुबारक अली ठेकेदार नहीं बल्कि पेंटर है और उसकी पहले से ही दो पत्नियां और बच्चे हैं।

-आर्थिक तंगी और पहले से शादीशुदा होने के चलते दोनों के बीच झगड़े होने लगे।

-दोनों सैनियो वाली बस्ती में किराए के मकान में रहने लगे।

-मंगलवार शाम नूरसबा अपने पति के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई।

-उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

विक्टिम के परिजनों ने पति पर लगाया आरोप

-परिजनों का कहना है कि नूरसबा और मुबारक अली का अक्सर झगड़ा होता था।

-विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि मुबारक अली और उसके परिवार वालों ने मिलकर नूर सबा की हत्या करने की नीयत से उसे जला दिया।

-वहीँ मुबारक अली इस घटना को महज एक हादसा करार दे रहा है।

Newstrack

Newstrack

Next Story