TRENDING TAGS :
Aadhaar Card Update In Lucknow: आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ वाले यहां जाकर जल्दी कराएं अपडेट
Aadhaar Card Update : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अपडेट कराने का आग्रह किया है जिन्होंने अपना आधार 10 साल से पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है।
Aadhaar Card Update : आधार कार्ड आज सभी भारतीयों के जीवन में सबसे बड़ी पहचान पत्र में से एक है। आधार कार्ड के बिना हम बैंकिंग से जुड़े कार्यों को सरलता से पूरा नहीं कर पाते हैं, साथ ही हमें कई अन्य जरूरी कामों को करने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता जरूर पड़ती है। हाल ही में सरकार की ओर से 10 साल पुराने आधार कार्ड को लेकर एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से हाल ही में कहा गया है कि ऐसे सभी आधार कार्ड धारक जिन्होंने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था तथा उसके बाद उससे जुड़ी जानकारियों को कभी अपडेट नहीं करवाया है वह तत्काल अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करा लें। यूआईडीएआई की ओर से इस बात की कोई बाध्यता नहीं है कि आधार कार्ड अपडेट कराना बिल्कुल अनिवार्य ही है। इस नोटिफिकेशन को जारी करते हुए यूआईडीएआई की ओर से कहा गया कि आधार कार्ड डाटा में नवीनतम विवरण रखने से कार्ड धारक को योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होता है। आइये हम जानते हैं लखनऊ में आज कहां-कहां जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।
लखनऊ में आधार सेंटर कहां है? (Lucknow Me Aadhaar Center Kahan Hai)
1. लखनऊ के गोमती नगर में गोमती नगर पोस्ट ऑफिस-226010 जाकर भी आप आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।
2. लखनऊ के राजेंद्र नगर में, बख्शी का तालाब के करीब स्थित चारबाग पोस्ट ऑफिस-226004 पर जाकर भी आप आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।
3. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज पोस्ट ऑफिस-226301 पर भी आप अपने आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं।
4. लखनऊ के अमराई गांव में स्थित चिनहट पोस्ट ऑफिस-226028 पर भी आधार कार्ड संशोधन की सुविधा उपलब्ध है।
5. लखनऊ के भारतीय स्टेट बैंक हेड ऑफिस पर भी जाकर आप अपने आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।
6. इंदिरा नगर के एक्सिस बैंक लिमिटेड पर भी आप आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं।
7. अलीगंज में स्थित अलीगंज डाकघर-226024 पर जाकर भी आप अपने
8. अलीगंज एक्सटेंशन एसओ में भी आप अपना आधार कार्ड मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।
9. लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित इंदिरा नगर एसओ पर जाकर भी आधार कार्ड में संशोधन करवाया जा सकता है।
10. महानगर एसओ लखनऊ पर भी आधार कार्ड में संशोधन करवाने की सुविधा उपलब्ध है।
11. लखनऊ के आलम बाग इलाके में बख्शी का तालाब निकट स्थित आंध्र बैंक के ब्रांच पर जाकर भी आप आधार कार्ड में बड़े ही आसानी से मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं।
12. आधार कार्ड में कोई भी परिवर्तन करा सकते हैं।
13. गोखले मार्ग पोस्ट ऑफिस-226001 पर भी आधार कार्ड में मोडिफिकेशन किया जाता है।
14. लखनऊ के अलीनगर में स्थित डीएस बाजार पोस्ट ऑफिस-226002 पर भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।
15. आलमबाग एसओ में भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।
16. जीपीओ लखनऊ आधार कार्ड काउंटर नंबर-2 पर भी आधार कार्ड में मॉडिफिकेशन करवाया जा सकता है।
17. लालबाग पोस्ट ऑफिस-226001 पर भी आधार कार्ड में सभी प्रकार की मॉडिफिकेशन करवाया जा सकता है।
18. लखनऊ के रहीमनगर पडिहना में बख्शी का तालाब के निकट स्थित सिंगार नगर पोस्ट ऑफिस-226005 पर भी आधार मोडिफिकेशन होता है।
19. सरोजिनी नगर में स्थित अमौसी विज्ञापन पोस्ट-226009 ऑफिस पर भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।
20. लखनऊ के एलडीए कॉलोनी में स्थित, हिंद नगर पुरानी चुंगी के पास यूको बैंक ब्रांच पर भी आधार मोडिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है।
21. लखनऊ के जवाहर भवन के सामने सिटी यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड मोडिफिकेशन करवाया जा सकता है।