TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: आज फिर बदलेगा मौसम, सर्द हवाओं के साथ कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
Aaj 21 January ko mausam ka haal: पूरे यूपी के मौसम में इस समय बड़ा बदलाव हुआ है। दोपहर में काफी ज्यादा खिली हुई धूप निकल रही है।
Aaj Ka Mausam: यूपी में बीते दिन तेज धूप के कारण लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी। वहीं शाम में लोगों को थोड़ी ठंड महसूस हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी एक बार फिर से मौसम बदलेगा। जिसकी वजह से आज और कल में बारिश की संभावना है। वहीं उत्तरी पछुआ हवाओं के कारण रात में गलन जैसी स्थिति बन सकती है। लेकिन अगर कोहरे की बात की जाए तो आगे आने वाले समय में कोहरा काफी ज्यादा हट जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक़ 22 और 23 जनवरी को पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा शाम में कोहरे का भी अलर्ट जारी हुआ है।
कोहरे का रहेगा असर
पिछले कई दिनों से पूरे यूपी में कोहरे की जबरदस्त मार पड़ी थी। लेकिन अब मौसम में बदलाव के कारण कुछ ही जिले में कोहरे का असर दिखेगा। इन जिलों में अगर बात करें तो इसमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और संत कबीर नगर शामिल है। वहीं बाकी जिलों में सुबह और शाम को हल्का कोहरा छाया रहेगा।
अगले दो दिनों तक बारिश का असर
मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक़ यूपी में आने वाले दो दिनों में बारिश की संभावना बन रही है। आईएमडी की रिपोर्ट का अगर माने तो 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी भी होने की संभावना दिख रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद यूपी में फिर कोहरे का असर दिखाई देगा। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उसमें राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर समेत कई अन्य जिले हैं।
बता दें कि सोमवार को इस साल का अभी तक का सबसे गर्म दिन बताया गया। कल राजधानी लखनऊ में तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था। सुबह से ही तेज धूप निकली हुई थी। हवाएं चल रही थी लेकिन तेज धूप के कारण ठंड का एहसास नहीं हो रहा था।