×

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : यूपी में क्या अगले 45 दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत? डरा रही मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी

Aaj ka Mausam 07 January 2025 : उत्तर प्रदेश में शीतलहर और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन-अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Jan 2025 7:22 AM IST
UP Mein Aaj Kaisa Rahega Mausam
X

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम? (Pic- Social Media)

Aaj ka Mausam 07 January 2025 : पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी क्षेत्रों में सर्दी और गलन का सितम जारी है। कोहरे की घनी चादर के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिस वजह से यातायात में परेशानियां सामने आ रही हैं। इसके साथ ही शीतलहर और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन-अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी को सकती है। वहीं, सब ट्रापिकल कोल्ड स्ट्रीम के कारण ठंड के और बढ़ने की आशंका है। इसका असर अगले 45 दिनों तक बने रहने की आशंका है। इससे स्पष्ट है कि सर्दी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी मंगलवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 डिग्री सेल्सियस और 07 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बीते दिन कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम देखी गई है। ग्रामीण के साथ ही शहरी इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिला है। लखनऊ में दोपहर दो बजे के करीब हल्की-फुल्की धूप दिखाई है, जिससे कुछ राहत जरूर दिखाई दी, लेकिन रात होते ही ठंड से फिर अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है।

शीतलहर का जारी रहेगा प्रकोप

वहीं, सूबे के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण यातायात में काफी समस्याएं देखने को मिली हैं। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। कानपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सूबे में सबसे कम था। कोहरे के कारण सुबह और शाम को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा है। मौसम विभाग सूबे में ठंड को लेकिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर और ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगले तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर दिन में अत्यधिक ठंड की स्थिति रहने की संभावना है। इसके साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा। फिलहाल शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा।

यहां ठंड करेगी परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फ़तेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में अत्यंत शीत दिवस होने की संभावना है। वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फरुखाबाद, अमेठी, कासगंज, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट

वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, औरैया, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

ओले गिरने की संभावना

सूबे के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि की आशंका है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story