TRENDING TAGS :
Aaj ka Mausam : यूपी में अगले 4 दिनों में 45 के पार जाएगा पारा, लू को लेकर अलर्ट जारी
Aaj ka Mausam 17 May 2024 : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह होते ही तेज धूप और दोपहर होते ही हीटवेव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने सूबे में एक बार फिर से हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। एक बार फिर सूरज की तपिश फिर तेवर दिखाने के लिए तैयार है।
Aaj ka Mausam 17 May 2024 : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह होते ही तेज धूप और दोपहर होते ही हीटवेव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।मौसम विभाग ने सूबे में एक बार फिर से हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। एक बार फिर सूरज की तपिश फिर तेवर दिखाने के लिए तैयार है।
मौसम विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, तापमन 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक जाने का अनुमान है। वहीं, बीते दिन सूबे में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया है। कानपुर में सबसे अधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो सूबे में सबसे अधिक है।
इन क्षेत्रों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र में 20 मई तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
21 और 22 मई को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 20 और 21 मई तक उत्तर प्रदेश में गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 और 22 मई को अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है।